News portals-सबकी खबर (शिमला)
प्ले स्टोर में एक नया मालवेयर मिला है। नए मालवेयर से आठ ऐप्स प्रभावित हो रहे हैं। साइबर ठग इन ऐप्पस के जरिए लोगों के मैसेज पढ़ रहे थे और उनका डाटा चुरा रहे हैं। गूगल ने प्ले स्टोर से कुछ ऐप्स को हटा दिया है। इन ऐप्स में ऑटोलोक्स मालवेयर के होने की जानकारी मिली थी। इन खतरनाक ऐप्पस की जानकारी मिलते गूगल ने सख्त कदम उठाते हुए इन ऐप्स को प्ले स्टोर से हटा दिया है। ये एक नया मालवेयर था जो छुपके से यूजर्स के लिए मैसेज पढ़ रहा था और उन्हें प्रीमियम सर्विस के लिए सब्सक्राइबर करवा रहा था। इस मालवेयर से कई ऐप्स प्रभावित हो रहे हैं।बताया जा रहा है कि गूगल प्ले स्टोर से हटाए जाने से पहले इन ऐप्पस को 30 लाख से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका था।इस मालवेयर से प्रभावित हुए दो ऐप्स अब भी प्ले स्टोर पर एक्टिव हैं और इन ऐप्स को अपने फोन में रखना आपके लिए खतरनाक हो सकता है। साइबर सेल शिमला द्वारा जारी की गई एडवाइजरी में इन आठ ऐप्पस के नाम बताए गए हैं, जो इस मालवेयर से प्रभावित हैं तो उसे तुरंत हटा देना चाहिए। इन ऐप्पस को अपने फोन में रखना आपके लिए खतरनाक हो सकता है, जिसमें वीलोग स्टार वीडियो एडिटर इस ऐप को एक मिलियन यानी 10 लाख लोगों द्वारा डाउनलोड किया गया है।जीआईएफ क्रेटीव थ्रीडी लांंचर ये ऐप भी 10 लाख यानी एक मिलियन लोगों द्वारा डाउनलोड किया गया है। वायओ ब्यूटी कैमरा इस ऐप को एक लाख बार डाउनलोड किया है। यूजर्स से परमिशन मिलने के बाद पढ़ रहे टैक्सट मैसज साइबर क्राइम सैल के एएसपी भूपेेंद्र सिंह नेगी का कहना है कि ये ऐप्पस यूजर्स से परमिशन मांगते हैं और फिर परमिशन मिलने के बाद ये वायरस टेक्स्ट मैसेज पढ़ता है और आपका निजी डाटा भी चुरा लेता है। उन्होंने कहा कि कई बार तो ये वायरस आपके बिना जानकारी के प्रीमियम सर्विस को भी सब्सक्राइब कर देता है।50 हजार ने किया डाउनलोड इस ऐप को 50 हजार लोगों ने डाउनलोड किया हुआ है। रेजर कीबोर्ड एंड दैम वाए आरएक्स चीलडीओला इस ऐप को अगर आपने गलती से अपने फोन में डाउनलोड कर लिया है, तो इस ऐप को तुरंत फोन से हटा दें, ये ऐप 50 हजार डिवाइस पर इंस्टॉल है। ऊपर बताए गए इन 8 ऐप्पस में से आपके स्मार्ट फोन में अगर कोई भी ऐप मौजूद है, तो तुरंत उस ऐप को अपने फोन से हटा दें। क्योंकि इन ऐप्स में मौजूद मालवेयर फोन के मैसेज और डाटा चुरा रहे हैं।
Recent Comments