News portals-सबकी खबर (संघडाह) District Election Officer एवं DC Sirmaur ने बताया कि, सिरमौर में मतदान 78% रहा। Last update में 9 PM तक 55-पच्छाद (SC) में 78%, 56-नाहन में 78%, 57-श्रीरेणुकाजी (SC) में 78% -पांवटा साहिब में 75% तथा 59-शिलाई मे 82% मतदान record किया गया।Giripaar Area में इस बार जिला के अन्य हिस्सों के मुकाबले करीब 12% ज्यादा मतदान हुआ और यहां Shedule Tribe Status इस Election मे 1 मुद्दा रहा। 154 पंचायतों वाले गिरिपार में जहां शिलाई विधानसभा क्षेत्र की सभी पंचायतें आती है, वहीं रेणुकाजी के संगड़ाह विकास खंड की 44 व पच्छाद के राजगढ़ खंड की 3 दर्जन पंचायतों के अलावा पांवटा की भी डेढ़ दर्जन पंचायतें शामिल है जहां जमकर Voting हुई। गत 20 अगस्त को BJP President JP Nadda तथा 15 अक्टूबर को Union Home Minister अमित शाह द्वारा अपने सिरमौर visit के दौरान Giripaar को Shedule Tribe Status की 55 साल पुरानी मांग पूरी होने को बड़ी सौगात बताए जाने के बाद यहां यह Issue मुख्य मुद्दा रहा। उक्त मुद्दे पर Hati Samiti द्वारा भाजपा के समर्थन का ऐलान किए जाने व ST Status का विरोध कर रही गिरिपार अनुसूचित जाति अधिकार संरक्षण समिति द्वारा प्रदेश व केंद्र में सत्तासीन भाजपा की खिलाफत का आह्वान किए जाने के चलते इस बार यहां पहली बार जमकर Cast based Polarization भी हुआ। उधर जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त आरके गौतम ने कहा कि, मतदान शांतिपूर्ण व निष्पक्ष सम्पन्न हुआ और कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की शिकायत नहीं आई। इसके लिये उन्होंने चुनाव प्रक्रिया से जुड़े समस्त कर्मचारियों व अधिकारियों तथा जिला की जनता अथवा मतदाताओं का आभार जताया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि, Sirmaur में कुल 3,95,991 मतदाता हैं, जिनमें 2,06,402 Male व 189585 महिला Voters हैं। मतदान के लिये जिला मे कुल 563 Booth स्थापित किये गये थे, जिनमें 50 क्रिटिकल व 102 संवेदनशील हैं। कुल 50 माईक्रो ऑब्जर्बर व 55 Sector officer लगाए गए। 20 मतदान केन्द्रों की Videography हुई जबकि, 297 मतदान केन्द्रों की वैब कास्टिंग कीगई। कुल 2252 कर्मचारी Polling Booth में तैनात किए गए। जिला में महिलाओं द्वारा संचालित कुल 16 मतदान केन्द्र, दिव्यांगजनों द्वारा 5, जबकि 10 आदर्श मतदान केन्द्र स्थापित किये गए थे। DC ने कहा कि, क्रिटिकल व संवेदनशील बूथों पर कानून व्यवस्था बनाए रखने के पुख्ता इंतजाम किये गए थे।
Recent Comments