Breaking News :

मौसम विभाग का पूर्वानुमान,18 से करवट लेगा अंबर

हमारी सरकार मजबूत, खुद संशय में कांग्रेस : बिंदल

आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद 7.85 करोड़ रुपये की जब्ती

16 दिन बाद उत्तराखंड के त्यूणी के पास मिली लापता जागर सिंह की Deadbody

कांग्रेस को हार का डर, नहीं कर रहे निर्दलियों इस्तीफे मंजूर : हंस राज

राज्यपाल ने डॉ. किरण चड्ढा द्वारा लिखित ‘डलहौजी थू्र माई आइज’ पुस्तक का विमोचन किया

सिरमौर जिला में स्वीप गतिविधियां पकड़ने लगी हैं जोर

प्रदेश में निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निवार्चन के लिए तैयारियां पूर्ण: प्रबोध सक्सेना

डिजिटल प्रौद्योगिकी एवं गवर्नेंस ने किया ओएनडीसी पर क्षमता निर्माण कार्यशाला का आयोजन

इंदू वर्मा ने दल बल के साथ ज्वाइन की भाजपा, बिंदल ने पहनाया पटका

November 23, 2024

इंटरनेशनल स्कूल द्वाराआयोजित फिएस्टा का उपायुक्त सिरमौर ने किया उदघाटन

News portals-सबकी खबर (नाहन) 

उपायुक्त सिरमौर रामकुमार गौतम ने रविवार को नाहन के ऐतिहासिक चौगान मैदान में मिट्टी के गमले बनाए। साथ ही स्कूली बच्चों के साथ बंदूक से निशाना भी साधा। रविवार को चौगान मैान में अरिहंत इंटरनेशनल स्कूल द्वारा एक दिवसीय अरिहंत फिएस्टा का आयोजन किया गया। इसका उदघाटन उपायुक्त सिरमौर रामकुमार गौतम ने कियान। उद्घाटन अवसर पर अरिहंत इंटरनेशनल स्कूल के चेयरमैन अनिल जैन विशेष रूप से उपस्थित हुए। भले ही इस तरह के फेस्ट का आयोजन पहले भी अलग-अलग संस्थाओं द्वारा मैदान में किया जाता है, लेकिन रविवार के आयोजन में खास बात यह थी कि बच्चों ने मिट्टी को सांचे में ढाल कर खूबसूरत पॉट्स को बनाया।उपायुक्त रामकुमार गौतम ने भी मिट्टी के बर्तन को बनाकर आनंद उठाया। डीसी ने इस दौरान खूबसूरत सुराही बनाई साथ ही इस पर कलर्स भी उकेरे। रोचक खास बात यह थी कि मिट्टी के पॉट्स बनाने वाले बच्चे इन्हें घर ले जा सकते थे। दरअसल शहरीकरण की अंधाधुंध दौड़ में बच्चों ने अपना बचपन खो दिया है। मिट्टी में खेलना भूल चुके हैं। इसी के चलते अरिहंत इंटरनेशनल स्कूल द्वारा फेस्ट में मिट्टी के पात्र बनाने को खास तवज्जो दी गई। इसके साथ-साथ ऐसे हल्के-फुल्के गेम रखे गए जिससे बच्चों का मानसिक व बौद्धिक ज्ञान भी बढ़ सके। फेस्ट के एक कोने में आर्ट गैलरी भी आकर्षण का केंद्र बिंदु रही। टेंपरेरी टैटू बनाने के लिए बच्चों में खासी होड़ थी, लेकिन प्राइमरी विंग के बच्चों को इस बात की भी चिंता थी कि स्कूल में टैटू की अनुमति नहीं होती। उदघाटन के दौरान उपायुक्त रामकुमार गौतम ने न केवल निशाने लगाकर गुब्बारे फोड़े, बल्कि कुछ कठिन गेम्स की चुनौती को भी पार कर हर किसी को हैरान कर दिया। अरिहंत इंटरनेशनल स्कूल के निदेशक सचिन जैन ने बताया कि छात्रों में पढ़ाई से एक तनाव हो जाता है। संस्थान का हमेशा प्रयास रहा है कि छात्रों की शिक्षा तनावमुक्त होनी चाहिए। इस तरह के आयोजन से न केवल तनाव से मुक्ति पाई जा सकती है, बल्कि स्टूडेंट्स में एक उद्यमी की क्वालिटी को भी विकसित किया जा सकता है।उन्होंने कहा कि संस्थान का यह पहला प्रयास था। धीरे-धीरे इसमें निखार लाया जाएगा। उधर, स्कूल के प्रधानाचार्य राजेश सोलंकी ने कहा कि पहले प्रयास में इस तरह से सफलता मिलेगी इस बात की उम्मीद नहीं थी। फेस्ट के उद्घाटन के दौरान समाजसेवी व शिक्षाविद प्रोफेसर अमर सिंह चौहान, नसीम मोहम्मद दीदान व माता पद्मावती एजुकेशनल ट्रस्ट के अध्यक्ष अनिल जैन इत्यादि भी मौजूद थे।

Read Previous

गिरिपार मे सिरमौर के अन्य हलकों से ज्यादा रही Polling Percentage,कुल .78 % मतदान हुआ

Read Next

चुनाव के बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा भेजी गई केंद्रीय सुरक्षा बलों की 41कंपनियां; मतदान के बाद लोटेगी वापस

error: Content is protected !!