News portals-सबकी खबर (शिमला)
हिमाचल प्रदेश में राज्य सचिवालय के कर्मचारियों ने ऑल इंडिया सर्विसेज कंपीटीशन के दौरान भारत पाक विभाजन पर एक भावुक प्ले का मंचन दर्शकों के लिए किया। इस प्ले के भावुक चित्रण पर कलाकारों को दर्शकों से खूब तारीफ मिली। यह कंपीटीशन त्रिपुरा के अगरतला में चल रहा है। राज्य सचिवालय के कर्मचारी भी इसके लिए वहां गए हुए हैं।इसी दौरान राजेश भारद्वाज के निर्देशन में सचिवालय के कर्मचारियों ने यह प्ले प्रस्तुत किया,जिसका थीम 1947 में भारत-पाक विभाजन के बाद हुए दंगों के बीच सिख परिवार की एक व्यथा को प्रदर्शित करना था। इस नाटक का शीर्षक था.रावी पार। राजेश भारद्वाज के निर्देशन में सचिवालय के कर्मचारियों की टीम में रोहित, दीपिका, अनिल, नीना, विक्रम, ललित रवि, बीआर चंदेल, अंकित, भूपेंद्र, पूरन, गोपाल, चेतन, ज्योति, खेमराज और दक्षा इत्यादि अगरतला गए हुए हैं।
Recent Comments