News portals-सबकी खबर (पांवटा साहिब)
जिला सिरमौर के पांवटा साहिब विश्वकर्मा मंदिर परिसर में श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ सप्ताह के चौथे दिन भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने भागवत कथा का आनंद उठाया। श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ सप्ताह में श्रोताओं को कलाकारों द्वारा श्री कृष्ण जन्मोत्सव, वामन अवतार, सुदामा मिलन और रासलीला सहित श्री राधा कृष्ण की भक्तिमय व मनमोहक झांकियों के आलौकिक दर्शन का सौभाग्य भी प्राप्त हुआ। श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ सप्ताह 17 नवंबर तक चलेगा। इस दौरान आचार्य वाणी भूषण थपलियाल पंडित नागराज जी की रसमय में एवं संगीतमय वाणी से सप्ताह भर श्री कृष्ण की कथाओं का बखान कर रहे हैं। श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ सप्ताह के दौरान शाम की आरती जगन्नाथ सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष हरविंद्र कुमार ने अपनी पत्नी के साथ की। इस दौरान ट्रस्ट के सदस्य नीरज उधवानी, राजेश खंडूजा भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।इस दौरान हरविंद्र कुमार ने बताया कि भागवत के आखिरी दिन मधुवन आश्रम ऋषिकेश के अध्यक्ष एचजी परमानंद दास भजन कीर्तन करेंगे, जिसके बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा।श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ सप्ताह के आयोजन में भागीदार विश्वकर्मा मंदिर, महिला मंडल समिति, सनातन धर्म सभा, जगन्नाथ सेवा ट्रस्ट, हर हर महादेव कांवड़ सेवा समिति, श्री शिव सेवा मंडल,श्री खाटू श्याम सेवा समिति, श्री राधा कृष्ण हनुमान मंदिर, पांवटा साहिब फल एवं सब्जी मंडी समिति और हरि यमुना सहयोग समिति ने समस्त क्षेत्रवासियों से आह्वान किया है कि श्रीमद् भागवत ज्ञान यत्र में पहुंचकर स्वयं को कृतार्थ करें तथा श्रीमद् भागवत कथा का श्रवण एवं सुंदर झांकियों का दर्शन कर अपना और अपने पूर्वजों का कल्याण करते हुए भारतीय संस्कृति के संरक्षण एवं संवर्धन में भागीदारी सुनिश्चित करें।
Recent Comments