News portals-सबकी खबर (शिमला) हिमाचल के 54 सरकारी स्कूलों में वोकेशनल टीचर रखे जाएंगे। इसके लिए शिक्षा विभाग ने आउटसोर्स के माध्यम से आवेदन आमंत्रित किए हैं। स्कूलों में वोकेशनल टीचिंग की सेवाएं देने वाली कंपनियों के माध्यम से ये पद भरे जा रहे हैं। मासिक वेतन 19,500 रुपए दिया जाएगा।इसमें ब्यूटी एंड वेलनेस, इलेक्ट्रॉनिक्स, परिधान कोर्स, बीएफएसआई, रिटेल, टूरिजम, ऑटोमोबाइल जैसे ट्रेड में वोकेशनल टीचर रखे जाने हैं। इसके लिए युग शक्ति कंपनी, लेरेंट स्किल, स्किल ट्री, इंडस एजुकेशन, एस्पेक्ट वोकेशनल ट्रेनर कंपनी के तहत अप्लाई किया जा सकता है। अधिक जानकारी के लिए फोन नंबर 0177-2807105, 2658668 पर संपर्क किया जा सकता है।
हिमाचल में खुला नौकरियों का पिटारा, 54 सरकारी स्कूलों में वोकेशनल टीचर रखे जाएंगे,20 नवंबर तक करें अप्लाई

Recent Comments