News portals- सबकी खबर (नाहन)
जिला सिरमौर के चूड़धार में स्थित शिरगुल महाराज की तपोस्थली में मंगलवार को भी बर्फबारी का दौर जारी रहा। मंगलवार की सुबह चटक धूप के साथ शुरू हुई, मगर दोपहर बाद आसमान में बादलों ने डेरा जमाया व एकाएक चूड़धार में हल्की बर्फबारी शुरू हुई। लगातार दो दिनों से हो रही बर्फबारी के चलते चूड़धार का तापमान माइनस डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है| साथ ही नौहराधार, हरिपुरधार के न्यूनतम तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई।तापमान में गिरावट आने से इन मध्यम ऊंचाई वाले क्षेत्रों में ठंड का प्रकोप अत्याधिक बढ़ गया है। क्षेत्र के स्थानीय बाजारों से रौनक गायब हो गई है। दुकानदार अपनी-अपनी दुकानों के बाहर अलाव का सहारा लेते देखे जा सकते हैं। दो दिनों से लोग अपने-अपने घरों में दुबके रहे।उधर चूड़धार में तापमान माइनस के चलते पेयजल की पाइपें जाम हो चुकी हैं।यहां तीन-चार दिनों से पानी की समस्या पैदा हो गई है। वहीं श्रद्धालुओं का भी चूड़धार आना नहीं रूक रहा है। 30 नवंबर के बाद यहां पर मंदिर बंद हो जाएगा। प्रशासन व चूड़ेश्वर सेवा समिति द्वारा श्रद्धालुओं के आने पर प्रतिबंध लग जाएगा। मई में प्रतिबंध हट जाएगा। 30 नवंबर को सेवा समिति कर्मी अपने-अपने घर चले जाते हैं। चूड़धार में केवल स्वामी कमलानंद जी महाराज रहते हैं जो सुबह-शाम मंदिर में पूजा अर्चना करते हैं। समिति के प्रबंधक बाबू राम शर्मा ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि ऐसे मौसम में श्रद्धालु चूड़धार की यात्रा न करें
Recent Comments