News portals-सबकी खबर (नाहन)
हिमाचल प्रदेश के हरिपुरधार में आने-जाने वाले और स्थानीय लोगों के लिए आवारा कुत्ते व पशु परेशानी का सबब बन गए हैं। जिसके चलते उन्हें अनेक परेशानियो का सामना करना पड़ रहा है| आवारा कुत्ते व आवारा पशुओं ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। अंधेरा होते ही आवारा कुत्ते बाजार की गलियों में टोलियों में घूमना शुरू कर देते हैं। रात के समय बाज़ार में करने वाले लोगों पर वे आवारा कुत्ते एक साथ हमला बोलते हैं। आवारा कुत्तों का यह आतंक पिछले तीन – चार वर्षोँ से चला आ रहा है और साथ ही यह कुत्तें दर्जनों लोगों पर हमला बोलकर उन्हें घायल कर चुके हैं।स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि रात के समय वह कहीं बाहर से आते हैं तो बाजार में पहुंचते ही आवारा कुत्ते उन पर हमलावार हो जाते हैं। यदि कोई बाहरी क्षेत्र से रात को बाजार में प्रवेश करता है तो उस पर एक साथ कई कुत्ते हमला बोल देते हैं। व्यापार मंडल अध्यक्ष अमर सिंह ठाकुर, सुखराम शर्मा, गोपाल ठाकुर व रघुवीर शर्मा आदि दुकानदारों ने बताया कि आवारा कुत्तों के आतंक से परेशान होकर कई बार प्रशासन व पशुलालन विभाग से इस समस्या से निजात पाने की गुहार लगाई है। प्रशासन के साथ इस बारे में कई बार बैठकें भी की जा चुकी हैं, मगर समस्या का हल आज तक नहीं हो पाया है।दुकानदारों ने बताया कि इस बारे में नायब तहसीलदार हरिपुरधार ने पशुपालन विभाग को भी कई बार इस समस्या से निजात दिलाने के लिए कोई उपाय करने को कहा था, मगर पशुपालन विभाग भी इसका आज तक कोई भी समाधान नहीं कर सका है|रात को यह पशु गांव में जाकर किसानों के खेतों में घुस जाते हैं। रनवा गांव के लोगों ने पुलिस चौकी हरिपुरधार में एक शिकायत दर्ज करवाई है। शिकायत में कहा गया है कि आवारा पशुओं ने गांव में घुसकर कई किसानों की मटर की फसल को भारी नुकसान पहुंचाया है। लोगों ने सर्दियों के लिए जो घास व चारा काटकर रखा था उसको भी आवारा पशुओं ने नष्ट कर दिया है। लोगों ने मांग की है कि बाजार में घूम रहे आवारा पशुओं के मालिकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाए।
Recent Comments