News portals-सबकी खबर (चूड़धार)
प्रदेश की ऊंची चोटियों पर बीते दिनों में हुई जमकर बर्फबारी के चलते चूड़धार की चोटियां चांदी स्वरूप चमक उठी है। जिसके बाद उन बर्फ से ढकी चूड़धार की चोटियों का दीदार करने के लिए पर्यटकों ने चूड़धार का रुख किया है।नौहराधार के रास्ते से पर्यटकों का तीन दिनों से आना शुरू हो गया। क्षेत्र की अन्य ऊंची चोटियों की तरह ही चुड़धार भी भरपूर बर्फ से ढका है| पर्यटक बर्फ का दीदार करने के लिए चूड़धार की पहाडिय़ों पर पहुंच रहे है। कुछ युवा पर्यटकों ने तो पैदल ट्रेक कर दिलकश नजारों का नाचते गाते आनंद उठाया। साथ ही पर्यटकों ने यहां पहुंच इन मनोरम नजारों को अपने कैमरों में कैद किया और बर्फ में खेल कर खूब मजे किए।सुबह तीन दिनों से क्षेत्र में धूप खिलती मगर दोपहर बाद आसमान में काले बादल घिरने के बाद लोगों को ठंड का एहसास होता बादल छाने से क्षेत्र का अधिकतम तापमान 8 डिग्री और न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच जाता। जब से चूड़धार में बर्फबारी हुई है तब से हर रोज पड़ोसी राज्य हरियाणा के कई बाइकर्स हर रोज नौहराधार में देखे जा रहे है। क्षेत्र में हालांकि विगत दो दशक से सैलानियों की संख्या लगातार बढ़ रही है बता दें कि 30 नवंबर तक चूड़धार की यात्रा चल सकती है|उसके बाद प्रशासन की और से यात्रा पर मई माह तक प्रतिबंध लगा दिया जायगा। क्योंकि चूड़धार में हर वर्ष 10 से 20 फूट तक बर्फ जमती है। उसके बाद चूड़धार की यात्रा जोखिमपूर्ण हो जाती है
Recent Comments