News portals-सबकी खबर (नाहन)
हिमाचल प्रदेश सरकार ने पच्छाद विधानसभा क्षेत्र के नागरिक अस्पताल सराहां को 100 बिस्तर का कर दिया है, लेकिन यहां के लिए सृजित चिकित्सकों के चार पद आज तक नहीं भरे गए हैं। ऐसे में अस्पताल में आने वाले रोगियों को दिक्कतें झेलनी पड़ रही हैं। मौजूदा समय में नागरिक अस्पताल एक बीएमओ समेत पांच चिकित्सक हैं। दिन प्रतिदिन अस्पताल में ओपीडी बढ़ रही है। रोजाना 120-150 के बीच ओपीडी हो रही है। ऐसे में अस्पताल में तैनात चिकित्सकों पर इमरजेंसी के साथ साथ रूटीन में मरीजों को देखना, अस्पताल में भर्ती मरीज की देखभाल के साथ साथ रात्रि ड्यूटी का जिम्मा भी है।ऐसे में व्यवस्था चरमरा रही है। सराहां नागरिक अस्पताल में जहां पच्छाद विधानसभा क्षेत्र की 34 पंचायतों के लोग लाभांवित होते हैं तो वहीं रेणुका, नाहन, सोलन के साथ ही पड़ोसी राज्य हरियाणा के कुछ इलाकों के लोग भी यहां उपचार करवाने पहुंचते हैं। अस्पताल में डॉक्टरों के पद खाली होने के कारण मरीजों को लंबी कतारों में लगना पड़ रहा है। सराहां पंचायत प्रधान सुरती चौहान, अशोक पंचायत प्रधान राजेश्री शर्मा, सतपाल ठाकुर, धीरेंद्र कुमार, राजेश शर्मा, भूपेंद्र सिंह, यश शर्मा, देवांशु शर्मा, राजकुमार, बलबीर सिंहऔर रमेश कुमार ने बताया कि सराहां सिविल अस्पताल को सरकार ने जब 100 बिस्तर का किया है तो यहां डाक्टरों के पद भी पर्याप्त होने चाहिए। लोग अस्पताल में उपचार करवाने आते हैं, लेकिन उन्हें कई-कई घंटों लंबी कतारों में खड़े रहना पड़ता है। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग से मांग की है कि सराहां सिविल अस्पताल में डॉक्टर के पद भरे जाएं। बीएमओ पच्छाद डॉ. संदीप शर्मा ने कहा कि समय-समय पर पीएचसी में खाली पड़े पदों की जानकारी स्वास्थ्य विभाग को दी जा रही है।
Recent Comments