News portals-सबकी खबर (नाहन)
हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर के नाहन में वाहनों को हर कहीं पार्क कर चंपत होने वालो का सिलसिला पुलिस की तमाम कोशिशो के बाद भी नही थम रहा| जिसके चलते पैदल चलने वाले लोगों को अनेक दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सर्कुलर रोड से लेकर शहर के भीतर भी तेज गति से वाहन दौड़ाने के साथ-साथ सरकारी कार्यालयों के बाहर वाहनों को पार्क कर रफूचक्कर हो रहे हैं। दोपहिया वाहन चालक प्रतिबंधित समय के बावजूद भी वाहन दौड़ाने से बाज नही आ रहे हैं।एसे लोगों पर चंद राशि के आइडियल पार्किंग के चालान का भी असर नही हो रहा है| शुक्रवार को भी नाहन में बिजली बिल जमा करवाने के एक काउंटर के बाहर दोपहिया वाहनों का जमावड़ा लगा हुआ था। जिसमें कई उपभोक्ताओं जिनमें रमेश कुमार, प्रेमपाल, रजनी इत्यादि ने बताया कि दोपहिया वाहन ठीक बिल जमा काउंटर के बाहर पार्क हैं, जिससे पैदल भी काउंटर तक जाना मुश्किल हो रहा है। वहीं नाहन शहर में एक ओर ट्रेंड इन दिनों चला हुआ है जिसमें मोटरसाइकिल सवार सिर पर हेलमेट तो पहनते हैं मगर शहर के भीतर स्पीड पर किसी भी तरह का कोई अंकुश नहीं होता है।तेज रफ्तार में किसी के लिए भी ऐसे लोग मुसीबत बन जाते हैं। वहीं पैदल निकलने वाले को तेज रफ्तार अपना स्टंट दिखाना नाहन में विशेष तौर पर अपना अधिकार समझने लगे हैं। वहीं जरा सी ठोकर लगकर यदि बाइक सवारों को समझाओ तो झगड़े की नौबत आ जाती है। ऐसे में शहर के बुद्धिजीवी वर्ग ने कहा कि ऐसे तेज रफ्तारी व बेतरतीब वाहनों पर लगाम लगाई जाए।
Recent Comments