न्यूज़ पोर्टल्स: सबकी खबर
पड़ोसी राज्य उत्तराखंड के विकास नगर में बिंदास कला मंच द्वारा आई बैसाखी कार्यक्रम का आयोजन करवाया जा रहा है। आई बैसाखीकार्यक्रम 30 मार्च को चौधरी फार्मा हाउस सेलाकुई में मनाया जा रहा है।
रविवार को यमुना होटल पांवटा में बिंदास कला मंच के अध्यक्ष विमल तोमर, उपाध्यक्ष शुलभ कुमार व प्रवक्ता पंजाब सिंह मजीठिया ने बताया कि आई बैसाखी हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी 30 मार्च को सेलाकुई में शाम 3:00 बजे से कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में मुख्य सहयोगों बर्थवाल स्वीट व रेस्टोरेंट रहेंगे।आई बैसाखी कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण प्रसिद्ध पंजाबी गायक मलकीरत औलख रहेंगे। इससे पूर्व में 23 दिसंबर को हरियाणवी गायिका सपना चौधरी विकास नगर में कार्यक्रम कर चुकी है।
बिंदास कला मंच समिति के अध्यक्ष विमल तोमर ने बताया कि उत्तर भारत में रवि की फसल तैयार होने पर व शीत ऋतु के समाप्त होने की खुशी में यह कार्यक्रम मनाया जाने वाला वैशाखी सबसे मुख्य त्यौहार है। अतः इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रसिद्ध गायको बुलाया जाता है। वही उपाध्यक्ष सुलभ कुमार और पंजाब सिंह मजीठिया ने बताया कि कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु सभी तैयारियां पूर्ण रूप से कर ली गई है। अनुमति और सुरक्षा आदि सुनिश्चित पूर्व कर ली गई है। देहरादून शहर के लोगों द्वारा इस कार्यक्रम के आयोजन को लेकर विशेष रूप से रुचि दिखाई है। कार्यक्रम पूर्ण रूप से गैरराजनीतिक है। आई बैसाखी कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए टीम ने कमर कस ली है। इस मौके पर भूपेंद्र सिंह तोमर, सृष्टि डोगरा, हरवीर चौधरी , संजय व नवीन आदि मौजूद रहे।
Recent Comments