न्यूज़ पोर्टल्स – सबकी ख़बर
प्रदेश भर में जीवनदायिनी साबित हो रही 108 एम्बुलेंस के पहिये थम सकते है। पिछले कुछ माह से वाहनों के ईंधन की बकाया राशि लाखों में हो चुकी है। लम्बित राशि का भुगतान नही हो रहा। डेढ़ माह पहले ही पेट्रोल पंप संचालक अल्टीमेटम दे चुके है। जिसमे मार्च क्लीजिंग के चलते पिछली बकाया राशि भुगतान को कहा गया था। लेकिन भुगतान नही हो पा रहा है। जिससे रविवार को पांवटा के माजरा व पांवटा अस्पताल की रैफर मरीज ले जाने वाली 108 को पेट्रोल पंप से डीज़ल ही नही मिला। दोनो वाहन के पहिए रविवार को थम गए है।
108 माजरा व पांवटा अस्पताल कर रैफर एम्बुलेंस शामिल है। अन्य एम्बुलेंस में भी एक ही दिन का डिजल शेष बचा हुआ है। जिससे शीघ्र भुगतान नही होने पर उनके पहिये कभी भी थम सकते है।
पांवटा निवासी दिनेश शर्मा, राकेश शर्मा व अश्विन रॉय ने बताया कि क्षेत्र की दो 108 एंबुलेंस वाहन रविवार को प्रभावित रहे। कंपनी ने शीघ्र पेट्रोल पंपों की लंबित राशि भुगतान नही किया, तो सेवाय और भी प्रभावित हो सकती है। पांवटा वासियों ने बताया कि रविवार को भी एक मामला आया। रविवार को गोपाल शर्मा को पांवटा में क्रिकेट खेलते हुए गंभीर चोट आई थी। उपचार को सिविल अस्पताल में उपचार को पहुँचाया। प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज नाहन रैफर किया। रैफर मरीजों के लिए पांवटा के एम्बुलेंस में भी डीज़ल समाप्त था। पेट्रोल पंप से नही मिल सका। जिसके चलते मरीज के परिजनों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। बाद में किसी के निजी वाहन से सहायता मांग कर मेडिकल कॉलेज नाहन पहुंचा दिया गया।
दूर होगी तमाम दिक्क़ते: आकाशदीप
आपात कालीन सेवा संचालित करने वाली कंपनी जीवीके इमरजेंसी मैनेजमेंट एंड रिचर्स इंस्टीट्यूट (ईएमआरआई) के सोलन जोन हेड आकाशदीप ने न्यूज़ पोर्टल्स- सबकी खबर से बात करते हुए कहा कि शीघ्र दिक्क़ते जल्दी दूर कर दी जाएगी। पांवटा के पेट्रोल पंप मालिक से बात हो चुकी है। जिससे पांवटा क्षेत्र में सभी 108 एम्बुलेंस संचालन सुचारु रुप से चल सकें।
क्या बोले सिविल अस्पताल पांवटा के प्रभारी
– पांवटा सिविल अस्पताल इंचार्ज वरिष्ठ डॉक्टर संजीव सहगल ने कहा कि इस बारे में सोलन जोन के प्रभारी से बात हुई है। इस तरह की किसी दिक्कत को दूर करने को कह दिया गया है। जिससे मरीजों को किसी तरह की परेशानियों का सामना ना करना पड़े।
Recent Comments