Breaking News :

मौसम विभाग का पूर्वानुमान,18 से करवट लेगा अंबर

हमारी सरकार मजबूत, खुद संशय में कांग्रेस : बिंदल

आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद 7.85 करोड़ रुपये की जब्ती

16 दिन बाद उत्तराखंड के त्यूणी के पास मिली लापता जागर सिंह की Deadbody

कांग्रेस को हार का डर, नहीं कर रहे निर्दलियों इस्तीफे मंजूर : हंस राज

राज्यपाल ने डॉ. किरण चड्ढा द्वारा लिखित ‘डलहौजी थू्र माई आइज’ पुस्तक का विमोचन किया

सिरमौर जिला में स्वीप गतिविधियां पकड़ने लगी हैं जोर

प्रदेश में निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निवार्चन के लिए तैयारियां पूर्ण: प्रबोध सक्सेना

डिजिटल प्रौद्योगिकी एवं गवर्नेंस ने किया ओएनडीसी पर क्षमता निर्माण कार्यशाला का आयोजन

इंदू वर्मा ने दल बल के साथ ज्वाइन की भाजपा, बिंदल ने पहनाया पटका

November 25, 2024

धूमधाम से मनाया द स्कॉलर्स होम स्कूल ने वार्षिकोत्सव

News portals-सबकी खबर (सिरमौ)

प्रदेश के जिला सिरमौर में उपमंडल पांवटा साहिब के जामनीवाला रोड स्थित द स्कॉलर्स होम स्कूल के प्रांगण में वार्षिकोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया। वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि कर्नल राजीव शर्मा (कमांडिंग ऑफिसर NCC डिस्ट्रिक्ट सिरमौर, नाहन) उपस्थित रहे| दीप प्रज्वलित कर मुख्य अतिथि कर्नल राजीव शर्मा ने कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया| स्कूली छात्राओं ने शिव आराधना के साथ वार्षिकोत्सव का प्रथम कार्यक्रम प्रस्तुत किया। द स्कॉलर्स होम स्कूल की प्रधानाचार्या निशा परमार ने स्कूल में हो रही विभिन्न गतिविधियों के साथ भिन्न-भिन्न क्षेत्रों में प्राप्त हुई उपलब्धियों को अभिभावकों के साथ सांझा किया, तत्पश्चात विभिन्न स्तरों पर उच्चतम परिणाम प्राप्त करने के लिए विद्यार्थियों को अवॉर्ड्स भी बांटे गए।जिसमें कक्षा सातवीं से बारहवीं तक के विद्यार्थी शामिल थे। कक्षा बारहवीं के छात्रों ने एक नाटक प्रस्तुत किया जिसका शीर्षक (parenting the children, King Lear’s play) पर आधारित था| स्कूल के निदेशक डॉ नरेंद्र पाल सिंह नारंग ने अपने विचार व्यक्त करते हुए भविष्य की योजनाओं को सांझा किया जिन्हें वह भविष्य में समाज को देना चाहते है। इसके बाद स्कूल में 10 वर्ष से कार्यरत अध्यापकों को सम्मानित किया गया।जिसमें ज्योति शर्मा, सोनिया वालिया, सविता, शन्नो देवी, नेहा चौहान, दमनदीप सिंह, अमन भोला, जसलीन कौर, रजनी छाबड़ा, पूजा अरोड़ा, प्रोमिला शर्मा, नरोत्तम कुमार, रविंदर सिंह, अब्दुल्ला, अमर कुमारी शामिल थे। तत्पश्चात उपरांत कक्षा छठी से दसवीं तक के विद्यार्थियों ने अपना शास्त्रीय नृत्य विभिन्न वर्गों के माध्यम से दिखाया जिसमें पंचभुता( वाटर एक्ट, एयर एक्ट, फायर एक्ट और ऋषि मुनि एक शामिल है जिसमें महाभारत से जुड़ी घटनाएं दर्शाई गई। इस मौके पर कविता गर्ग, निवेदिता राय सिंह, रीना शर्मा, सपना पुंज, उमा रानी, अमरजीत कौर, रंजीत कौर और जसपाल सिंह को उनके स्कूल कार्यकाल में योगदान स्वरूप स्पेशल एप्रिसिएशन अवार्ड दिए गए। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथि गण अरुण गोयल निर्देशक तिरुपति ग्रुप, निर्मल कौर चेयर पर्सन पांवटा साहिब, लवानिया प्रधानाचार्य डीएवी स्कूल, गुरजीत सिंह डायरेक्टर गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल, देवेंद्र साहनी प्रधानाचार्य गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल, नत्थी मल प्रिंसिपल विद्यापीठ स्कूल, अक्षय कुमार, अजय शर्मा प्रिंसिपल गवर्नमेंट स्कूल कोटड़ी ब्यास, जीवन जोशी हेड मास्टर गवर्नमेंट स्कूल बहराल, मधुकर डोगरी, अनिंदर नॉटी, जसबीर सिंह साहनी, अरुण शर्मा, राजेंद्र शर्मा, अवनीत लम्बा, रविकांत, अरविंदर नारंग, जसविंदर कौर, मोहिंदर पाल, हरभजन सिंह, जागीर सिंह गुरुद्वारा श्री पांवटा साहिब, हरीश चौधरी डायरेक्टर सर्वोदय पब्लिक स्कूल, मनोज चावला, परविंदर सिंह, नरेश खपड़ा, मुकेश, Dr सबलोक, शांति स्वरूप गुप्ता, Dr सूरज, गुरप्रीत सिंह, सुमेश वर्मा और अरविंद माहरवा शामिल थे। कार्यक्रम के अंत में स्कूल निदेशक महोदया गुरमीत कौर नारंग ने उपस्थित मुख्य अतिथि, अतिथि गण, अभिभावक, अध्यापक गण, विद्यार्थियों एवं सहकर्मियों का धन्यवाद किया। इस अवसर पर अतिथि गण एवं कक्षा छठी से बारहवीं तक के अभिभावक उपस्थित थे जबकि स्कूल की कक्षा पहली के अभिभावकों को भी आमंत्रित किया गया। वार्षिकोत्सव को इस बखूबी से प्रस्तुत करने के लिए संगीत अध्यापिका रंजीत कौर, उनके सहयोगी जसपाल सिंह एवं कला एंड शिल्प अध्यापिका निवेदिता राय सिंह को उनके किए गए अथक परिश्रम के लिए धन्यवाद किया। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी सदस्यों ने राष्ट्रीय गान गाया तथा इस वार्षिकोत्सव को विराम दिया

Read Previous

कांग्रेस द्वारा एमसीसी के उल्लंघन की आशंका के चलते भाजपा प्रदेश सह मीडिया प्रभारी कर्ण नंदा ने चीफ इलेक्टरल ऑफीसर हिमाचल प्रदेश को दी शिकायत ,

Read Next

हिमाचल : कांग्रेस में रिजल्ट से पहले सीएम बनाने की तैयारी, वीरभद्र की जगह लेने की होड़ ,कांग्रेस के बड़े चेहरों ने दिल्ली में डाला डेरा

error: Content is protected !!