News portals-सबकी खबर (कुल्लू)
हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू के मनाली में फ्रेंडशिप पीक में हिम-स्खलन की चपेट में आए शिमला के पर्वतारोही आशुतोष की तलाश जारी है|मनाली में फ्रेंडशिप पीक में हिम-स्खलन की चपेट में आए शिमला के पर्वतारोही आशुतोष की तलाश जारी है। सोमवार सुबह तीन बजे मनाली से रेस्क्यू टीम घटनास्थल के लिए रवाना हुई। पर्वतारोही की तलाश के लिए पुरे दिन रेस्क्यू अभियान चलाया गया। प्रशासन की ओर से दो बार हवाई रैकी भी करवाई गई, लेकिन पर्वतारोही का कोई पता नहीं चल पाया। जानकारी के अनुसार पर्वतारोही गत शनिवार सुबह दस बजे फ्रेंडशिप पीक में आए हिम-स्खलन के साथ नीचे की ओर लुढक़ गया था।पुलिस सहित एडवेंचर टूअर ऑपरेटर एसोसिएशन कुल्लू- मनाली की रेस्क्यू टीम के साथ सोमवार को अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतरोहण संस्थान की टीम भी रेस्क्यू अभियान में शामिल हुई। दिन भर रेस्कयू अभियान चलाने के बाद भी ।पर्वतारोही का कोई सुराग हाथ नहीं लग पाया है। एडवेंचर टूर ओपरेटर एसोसिएशन कुल्लू मनाली के महासचिव प्रवीण सूद ने बताया कि जिस जगह हिम-स्खलन हुआ है वो स्थान बहुत ही जोखिम भरा है। अभी तो यह पता नहीं चल पाया है कि पर्वतारोही हिम-स्खलन में दबा है या ढांग से लुढक़ गया है।टीम को उधर कैंप लगाकर एक रात रहना होगा, ताकि तलाश की जा सके या हेलिकाप्टर से उस जगह उतरना होगा, जहां हिम-स्खलन में दबने की संभावना है। एसडीएम मनाली डा. सुरेंद्र ठाकुर ने बताया कि अभी तक पर्वतारोही का कोई सुराग नहीं मिला है, लेकिन रेस्क्यू टीम का अभियान जारी है। अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतरोहण संस्थान मनाली के निदेशक अविनाश नेगी ने बताया कि मौसम खराब होने से पहले पहले सर्च अभियान को गति देनी होगी। रेस्क्यू अभियान में पंकज महंत, पवन कुमार, अंकुश कुमार, रविंद्र कुमार व सचिन शामिल हैं।
Recent Comments