News portals-सबकी खबर (शिमला)
प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सोमवार को दिल्ली दौरे के दौरान केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात की। निर्मला सीतारमण ने केंद्रीय बजट पर सभी राज्यों के वित्त मंत्रियों के साथ बैठक 25 नवंबर को बुलाई है, लेकिन यह मुलाकात इस बैठक से पहले ही हो गई है। मुख्यमंत्री ने राज्य से संबंधित मामलों को केंद्रीय वित्त मंत्री के समक्ष उठाया। इसे एक शिष्टाचार भेंट बताई जा रहा है और 25 नवंबर को होने वाली आम बजट की बैठक में भी मुख्यमंत्री अलग से जाएंगे।इसके लिए इलेक्शन कमीशन से भी अनुमति ली गई है। भाजपा की ओर से तय किए गए शेड्यूल के अनुसार मंगलवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर दिल्ली से गुजरात जा रहे हैं। वह अहमदाबाद में तीन विधानसभा क्षेत्रों में रैलियां करेंगे। विधानसभा चुनाव प्रचार में गुजरात में उनकी ड्यूटी लगी है।इससे पहले केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर भी गुजरात का दौरा कर आए हैं। मंगलवार रात को अहमदाबाद में रुकने के बाद बुधवार को मुख्यमंत्री शिमला लौट आएंगे। शिमला लौटने के बाद यह तय होगा कि कैबिनेट की बैठक होगी या नहीं? हालांकि अब तक विभागों की तरफ से एमर्जेंसी का कोई ऐसा एजेंडा रिपोर्ट नहीं हुआ है, जिसे कैबिनेट में लगाना जरूरी हो।
Recent Comments