News portals-सबकी खबर (पांवटा साहिब)
जिला सिरमौर के पांवटा साहिब के शुभखेड़ा स्थित गुरु नानक मिशन पुब्लिक स्कूल के नन्हे वैज्ञानीको ने जिला स्तर पर अपनी प्रतिभा का लौह मनवाकर स्कूल का नाम रौशन किया है| स्कूल की प्रधानाचार्य देविंदर कौर साहनी ने बताया की सीनियर सेकेंडरी बॉयज स्कूल नाहन में आयोजित जिला स्तरीय चिल्ड्रन साइंस कोंग्रेस में गुरु नानक मिशन पुब्लिक स्कूल के छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया|उन्होंने बताया की एक्टिविटी कॉर्नर में तन्वी तोमर जूनियर, शगुन गुप्ता सीनियर तथा मन्नत गर्ग सीनियर सेकेंडरी वर्ग में बेस्ट रहें| जबकि प्रोजेक्ट रिपोर्ट में गितांश गोल्डन जूनियर, किंजल शर्मा जूनियर तथा वैष्णवी शर्मा सीनियर सेकेंडरी वर्ग में बेस्ट रहें| मैथ्स ओंल्म्पियार्ड आरव कासव ने जूनियर वर्ग में प्रथम, शौर्य शर्मा ने सीनियर वर्ग में प्रथम तथा भूमि गर्ग ने सीनियर सेकेंडरी वर्ग में द्वितीय स्थान प्राप्त किया| इसी के साथ जूनियर साइंस कुइज में छात्रों ने तीसरा स्थान अपने नाम किया| उन्होंने खा की यह गर्व का विषय है की मैथ्स ओंल्म्पियार्ड तथा एक्टिविटी कॉर्नर में छात्रों ने बेस्ट रनिंग ट्रोफी विद्यालय के नाम की| विद्यालय के कुल 8 छात्र जिला मंडी में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित हुए है| इस अवसर पर प्रधानाचार्य देविंदर साहनी ने छात्रों को तथा उनके कौच अध्यापकों को हार्दिक बधाई दी है|
Recent Comments