News portals-सबकी खबर (नाहन)
हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर के गिरिपार क्षेत्र में पारंपरिक संस्कृति से मनाया जाने वाला बूढ़ी दिवाली का त्यौहार बुधवार से शुरू होगा | गिरिपार क्षेत्र में यह त्यौहार बड़े धूमधाम और अपनेपन से मनाया जाता है| प्रदेश के अधिकतर क्षेत्र की पंचायतों में आज शाम से मशाल यात्रा से बूढ़ी दिवाली पर्व शुरू हो जाएगा, जो एक सप्ताह तक चलेगी।बता दें कि नई दिवाली के ठीक एक माह बाद मनाया जाता है दिवाली के ठीक एक माह बाद पूरे गिरिपार क्षेत्र मे मनाए जाने वाले इस अहम पर्व की तैयारियां क्षेत्र के लोगों ने पूरी कर ली हैं। गृहणियों ने इस पर्व पर परोसे जाने वाले मुख्य व्यंजन मुड़ा व शाकुली बनाने का कार्य पूरा कर लिया है। बूढ़ी दीवाली का यह त्यौहार सिरमौर जिले के नोहराधार क्षेत्र के भराड़ी, चौकर व चाडऩा मे गिरिपार के शिलाई, रोनहाट व संगड़ाह क्षेत्र के अलावा उतराखंड के जौंसार बाबर में भी मनाया जाता है।
Recent Comments