Breaking News :

मौसम विभाग का पूर्वानुमान,18 से करवट लेगा अंबर

हमारी सरकार मजबूत, खुद संशय में कांग्रेस : बिंदल

आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद 7.85 करोड़ रुपये की जब्ती

16 दिन बाद उत्तराखंड के त्यूणी के पास मिली लापता जागर सिंह की Deadbody

कांग्रेस को हार का डर, नहीं कर रहे निर्दलियों इस्तीफे मंजूर : हंस राज

राज्यपाल ने डॉ. किरण चड्ढा द्वारा लिखित ‘डलहौजी थू्र माई आइज’ पुस्तक का विमोचन किया

सिरमौर जिला में स्वीप गतिविधियां पकड़ने लगी हैं जोर

प्रदेश में निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निवार्चन के लिए तैयारियां पूर्ण: प्रबोध सक्सेना

डिजिटल प्रौद्योगिकी एवं गवर्नेंस ने किया ओएनडीसी पर क्षमता निर्माण कार्यशाला का आयोजन

इंदू वर्मा ने दल बल के साथ ज्वाइन की भाजपा, बिंदल ने पहनाया पटका

November 22, 2024

जिला सिरमौर के प्रषासनिक अधिकारियों ने भारत की पहली ‘‘जनगणना गैलरी एवं सूचना किओस्क’’ चंडीगढ़ किया दौरा

News portals-सबकी खबर (नाहन)

उपायुक्त सिरमौर राम कुमार गौतम, अतिरिक्त उपायुक्त मनेश यादव एवं सिरमौर जिला के अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने गत दिन सेक्टर-19, चंडीगढ़ स्थित जनगणना निदेशालय में बनाई गई ‘‘जनगणना गैलरी एवं सूचना कीऑस्क’’ का दौरा किया।उपायुक्त सिरमौर ने बताया कि संयुक्त सचिव, भारत सरकार एवं निदेशक, जनगणना निदेशालय (पंजाब एवं चंडीगढ़) डॉ. अभिषेक जैन ने जिला सिरमौर के प्रशासनिक अधिकारियों की टीम को जानकारी देते हुए बताया कि पूरे देश में अपनी तरह की यह पहली जनगणना गैलरी है जहां जनगणना आरम्भ होने से लेकर पिछले 150 वर्षों की सारी जानकारी उपलब्ध है।इस गैलरी में एक ही स्थान पर जनगणना संगठन की सभी गतिविधियों (जनगणना, मानचित्र, सीआरएस, एसआरएस, डीडीयू, डीसीएचबी, पुस्तकालय, प्रसार आदि) के लिए समाधान है, जो कि आने वाली जनगणना में जागरूकता लाने में सहायक होगी।निदेशक  जनगणना ने अधिकारियों को बताया कि जनगणना अब स्कूली छात्रों के पाठ्यक्रम का एक हिस्सा बन गई है और यह ‘‘जनगणना गैलरी और सूचना कियोस्क’’ उन्हें जनगणना और इसके महत्व के बारे में जागरूक करने में मदद करेगा। सिरमौर जिला के सभी अधिकारियों ने ऑटोमेशन लाइब्रेरी एवं जीआईएस लैब का भी दौरा किया। ऑटोमेशन लाइब्रेरी में उन्हें 150 साल से भी पुराने प्रकाशनों को भी दिखाया गया तथा जीआईएस लैब में मानचित्र की चल रही गतिविधियों के बारे में अवगत करवाया गया।वरिंदर कौर, अनुसंधान अधिकारी (मानचित्र), पंजाब एवं हिमाचल प्रदेश, चंडीगढ़, जम्मू कश्मीर एवं लेह लद्दाख मानचित्र के कार्यों की मुखिया ने जिला सिरमौर के प्रशासनिक अधिकारियों को मानचित्रण कार्य की जानकारी दी। उन्होंने जनगणना में मानचित्रण से पहले और बाद की गतिविधियों के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि जनगणना के इतिहास में पहली बार जनगणना डिजिटल होने जा रही है।अनुसंधान अधिकारी (मानचित्र) ने आगामी जनगणना में मकानसूचीकरण कार्यों के दौरान मोबाइल के माध्यम से मानचित्रण के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने मकान सूचीकरण ब्लॉक मानचित्रण की आगामी परियोजना के बारे में अवगत कराया और उपरोक्त परियोजना में प्रधान जनगणनअधिकारियों और प्रभारी अधिकारियों की भूमिका के बारे में भी जानकारी दी।इस जनगणना गैलरी को तीन हिस्सों मंे बांटा गया जिसमें जनगणना गैलरी, जनगणना सूचना कियोस्क और  डिजिटल लर्निंग सेंटर शामिल हैं। जनगणना प्रक्रियाओं और पद्धतियों पर एक पीपीटी प्रस्तुति भी आयोजित की गई। उपायुक्त सिरमौर राम कुमार गौतम व अधिकारियों ने जनगणना गैलरी एवं सूचना कीऑस्क की सराहना करते हुए कहा कि सिरमौर जिला प्रशासन जनगणना से संबंधित अपनी जिम्मेदारियों को पूर्ण रूप से निभाएगा।

Read Previous

मशाल यात्रा से शुरू होगा बूढ़ी दिवाली पर्व, मुख्य व्यंजन मुड़ा व शाकुली बनाने का कार्य पूरा

Read Next

24 नवम्बर को इन स्थानों पर रहेगी बिजली कटौती |

error: Content is protected !!