News portals-सबकी खबर (पांवटा साहिब)
एनएसयूआई प्रदेश सचिव धनवीर सिंह ने मिडिया को प्रेस बयान जारी करते हुए कहा हिमाचल प्रदेश विवि ने पिछले कल करीब पांच माह के बाद यूजी का रिजल्ट दिया लेकिन इस परीक्षा में प्रदेश के विभिन्न कॉलेजो के 80 प्रतिशत विद्यार्थी फेल है | एनएसयूआई प्रदेश सचिव धनवीर सिंह ने एचपीयू प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि इसमें जो छात्र पिछली परीक्षा में टॉपर थे वे इस बार सभी सबजेक्स में फेल कर दिए गए है |कई विद्याथी को 1-1या 2-2 नंबर से फेल कर दिया गया है|ओर कई सब्जेक्ट ऐसे है जिसमे विधार्थियो को नंबर ही नही मिले है अगर पूरी तरह से देखा जाए छात्रों के आधे अधूरे रिजल्ट विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा प्रस्तुत किए गए है|जिसमे की प्रदेश के सभी छात्रों में रोष का माहौल है यदि इस परीक्षा परिणामों को ठीक से नही देखा गया तो आने वाले समय में एनएसयूआई द्वारा प्रदेश के सभी कॉलेज में एचपीयू प्रशासन के खिलाफ उग्र प्रदर्शन किया जाएगा एनएसयूआई छात्र हित की लड़ाई के लिए सदैव प्रदेश के सभी छात्रों के साथ हमेशा कंधे से कंधे मिलाकर खड़े है।
Recent Comments