News portals-सबकी खबर (शिमला)
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में पैट्रोल में घपला करने वाले नगर निगम शिमला में तैनात एक चालक का मामला सामने आया है। घपला करने वाले चालक के खिलाफ नगर निगम कार्यवाही करने वाला हैं।नगर निगम की स्वास्थय शाखा ने चालक के खिलाफ फाइल तैयार कर दी हैं। जल्द ही चालक के खिलाफ चार्जशीट दर्ज की जायगी । स्वास्थ्य शाखा ने चालक पर कार्रवाई अमल में लाई है। आने वाले दिनों में इसके दायरे में कुछ ओर चालक भी आ सकते हैं। शहर में कूड़ा ढोने के लिए 70 गाडिय़ां लगाई गई हैं।हालांकि निगम ने पहले से ही तेल की लीकेज को रोकने के लिए काम शुरू किया हैं, लेकिन वाहनों में लगे जीपीएस सिस्टम खराब है। वहीं मीटर भी पूरी तरह से खराब है। निगम प्रशासन के निर्देशों के बाद स्वास्थ्य शाखा में एक चालक को पेट्रोल बिल में गड़बड़ी कर एक ही दिन में हजारों रुपये का घपला करते पकड़ा था। इस चालक के खिलाफ कार्यवाही की गई। नगर निगम ने शुरुआती जांच में घपला सामने आने पर चालकों को एक दूसरे वार्डों के वाहनों में शिफ्ट कर दिया। इस पर चालकों ने आपत्ति जताई। कई चालकों ने अफसरों की नेताओं से शिकायत तक कर दी। इन्हें बदलने पर अड़ गए लेकिन बाद में निगम की सख्ती पर ड्यूटी ज्वाइन करनी पड़ी।
Recent Comments