News portals-सबकी खबर (शिमला ) हिमाचल विधानसभा चुनाव में बैठक मतदान हो गया हो, लेकिन दोनों प्रमुख दलों का सबसे बड़ा सिरदर्द बागी बने हुए हैं। इसकी वजह यह है कि कुल 26 सीटों पर निर्दलीय चुनाव लड़े नेता गेम बिगाड़ रहे हैं। ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यह है कि आठ दिसंबर को सामने आने वाले रिजल्ट में क्या निर्दलीय कैंडिडेट 2012 की संख्या से आगे जा पाएंगे या नहीं?
वैसे निर्दलीय चुनाव जीतकर विधायक बनने में सबसे बड़ा रिकॉर्ड 1972 में सामने आया था, जब आठ इंडिपेंडेंट चुनाव जीत गए थे और वोट शेयर के 33 फ़ीसदी से ज्यादा था। 1977 में हुए चुनाव में भी 06 निर्दलीय विधायक बने और वोट शेयर 23 फ़ीसदी था। इसके बाद बिना पार्टी के चुनाव चिन्ह के 1985 और 1990 में ज्यादा सफलता नहीं मिल पाई। हालांकि 1993 में 12 फ़ीसदी वोट शेयर होने के बावजूद 07 निर्दलीय विधायक विधानसभा पहुंच गए थे। इसके बाद केवल 2003 और 2012 में ही पांच पांच निर्दलीय विधायक विधानसभा पहुंचे। इस बार भाजपा के आकलन के अनुसार केएल ठाकुर और इंदु वर्मा अच्छी चुनावी लड़ाई में हैं, जबकि कांग्रेस की ओर से परसराम, आशीष शर्मा और गंगूराम मुसाफिर को फाइट में माना जा रहा है।बता दे की वर्ष 2012 और 2003 के विधानसभा चुनाव में 5-5 निर्दलीय विधायक चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंच गए थे। इस दौरान निर्दलीय प्रत्याशियों का वोट प्रतिशत भी 16 फ़ीसदी के आसपास रहा था। इतना वोट हिमाचल का मतदाता सामान्य तौर पर तीसरे विकल्प को भी नहीं देता। इसलिए इस बार आम आदमी पार्टी की भी परीक्षा है। भारतीय जनता पार्टी के बागी नेता 17 सीटों पर पार्टी प्रत्याशियों के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि कांग्रेस के लिए सिर्फ आठ सीटों पर ही इस तरह की आफत है। वर्तमान चुनाव की बात करें तो भाजपा में कुल्लू सीट पर रामसिंह, बड़सर सीट पर संजीव शर्मा, बंजार में हितेश्वर सिंह, धर्मशाला में विपिन नेहरिया, कांगड़ा में कुलभाष चौधरी, चंबा में इंदिरा कपूर, इंदौरा में मनोहर धीमान, फतेहपुर में कृपाल परमार, मंडी शहरी सीट पर प्रवीण शर्मा, झंडूता में राजकुमार कौंडल, नालागढ़ में केएल ठाकुर, बिलासपुर सदर में सुभाष शर्मा, आनी सीट पर किशोरीलाल, सुंदरनगर में अभिषेक ठाकुर, किन्नौर में तेजवंत नेगी, नाचन में ज्ञान चौहान, ठियोग में इंदु वर्मा चुनाव लड़ रही हैं। कांग्रेस से भी कांगड़ा की सुलाह सीट पर जगजीवन पाल, पछाद में गंगूराम मुसाफिर, आनी में परसराम, अर्की में राजेंद्र ठाकुर, चौपाल में सुभाष मंगलेट, हमीरपुर में आशीष शर्मा, ठियोग कुमारसेन में विजयपाल खाची और जयसिंहपुर में सुशील कौल निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं।
Recent Comments