न्यूज़ पोर्टल्स :सबकी ख़बर
जिला सिरमौर के कालाअम्ब में आज दोपहर स्टेट विजीलेंस व एंटी क्रप्शन ब्यूरो की टीम ने बैरियर पर सहायक क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी को रिश्वत लेते रंगे हाथो दबोचा | नारायणगढ़ के फयूल चिप्स के कारोबारी की शिकायत पर विजीलेंस ने कार्रवाई की है।
जानकारी के अनुसार रिश्वत लेते पकड़ा गया आरोपी दीनू राम बताया जा रहा हे| जो की बैरियर पर सहायक क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी के कार्यरत हे
आरोपी को टीम ने जाल बिछा कर 4500 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।रिश्वत लेने वाला आरोपी को नारायणगढ़ के फयूल चिप्स के कारोबारी की शिकायत पर विजीलेंस ने कार्रवाई की है।
गौरतलब हो की कारोबारी के ट्रक कालाअंब में फ्यूल चिप्स लेकर आते हैं| , जिनकी बैरियर से क्रॉसिंग के लिए एआरटीओ ने 1500 रुपए महीना देने की शर्त रखी थी। अदायगी न होने के कारण ट्रकों की पासिंग नहीं की जा रही थी। कारोबारी ने बातचीत के दौरान एआरटीओ की फोन रिकार्डिंग कर ली। जिसमें उसने तीन महीने का भुगतान न होने की बात कही।
बताया जा रहा हे की कारोबारी ने इस फोन रिकार्डिंग को विजीलेंस के साथ शेयर किया। जिसके बाद जाल बिछाकर विजीलेंस ने कारोबारी को 4500 रुपए लेकर क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी दीनू राम के पास भेजा| मोके पर बैठी विजीलेंस की टीम ने अधिकारी के रिश्वत लेते ही कार्रवाई को अंजाम दिया।
उधर स्टेट विजीलेंस व एंटी क्रप्शन ब्यूरो की डीएसपी प्रतिभा चौहान ने पुष्टि की हे | मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपी को अदालत में पेश किया जायगा
Recent Comments