न्यूज़ पोर्टल्स: सबकी खबर
एचएएस की परीक्षा में डोबरी सालवाला निवासी प्रणव चौहान को एचपीएस रैंक मिला है। डीएसपी बनने पर पैतृक गांव कांटी मश्वा, पांवटा के तारूवाला व डोबरी सालवाला में परिजनों ने लड्डू बांट कर ख़ुशी का इजहार किया है।मूल रूप से कांटी मश्वा निवासी प्रणव चौहान के पिता रत्ती राम शिमला के डोडरा कवार में बतौर एसडीएम् सेवारत है।
गिरिपार के शिलाई विधानसभा क्षेत्र की दुर्गम कांटी मशवा पंचायत में सूचना मिलते ही बधाइयों का तांता लग गया। होनहार प्रणव चौहान ने बताया कि पांवटा गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल से शिक्षा प्राप्त की है। जिसके बाद यूनिवर्सिटी इंस्टिट्यूशन ऑफ लीगल स्टडीज शिमला से 2015 में बीए एलएलबी किया। एचएएस की परीक्षा की तैयारियां शुरू कर दी। दिल्ली में 1 वर्ष तक कोचिंग ली गई थी। प्रणव ने अपने दूसरे प्रयास में परीक्षा पास कर ली। पिछली बार भी पहले प्रयास में प्री-पास किया था, मैन्स में पीछे रह गए थे। लेकिन एचएएस परीक्षा की लगातार तैयारिओं में जुटे रहे। अब, दूसरे ही प्रयास में सफलता भी मिल गई। एचपीएस रैंक मिला है। डीएसपी पद मिलने पर परिजनों ने मिठाई बांट कर खुशी का इजहार किया। पांवटा की डोबरी सालवाला पंचायत के पूर्व प्रधान घासी राम, मजदूर नेता प्रदीप चौहान, रमेश शर्मा, श्यामलाल तोमर व दर्शन सिंह ने बताया की गिरिपार के कांटी मश्वा, तारूवाल व डोबरी सालवाला में लड्डू बांट कर खुशी मनाई गई।
Recent Comments