News portals-सबकी खबर (मंडी)
प्रदेश के जिला मंडी के टनल मंडी में तीन लोगों द्वारा नशे की हालत में कार चालक वीर सिंह को नंगा कर पिटने का मामला सामने आया है | रविवार सुबह टनल के अंदर दो कारो में भिड़ंत हो गई जिसके चलते चार लोग घायल हो गए चारों घायलों को उपचार के लिए सीएचसी नगवार्ई ले जाया गया, जहां से घायलों को कुल्लू अस्पताल के लिए रैफर कर दिया।वहीं, हादसे के दौरान चालक वीर सिंह ने अस्पताल जाने के लिए टैक्सी से लिफ्ट मांगी। टैक्सी में सवार लोगों ने उसकी पिटाई कर दी। जानकारी के अनुसार रविवार सुबह अटल टनल के अंदर हुई दो कारों में भिड़ंत हो गई जिसमे कार सवार संतोष कुमार, विनोद कुमार, सुमन व मुकेश गुप्ता निवासी कुल्लू घायल हो गए। हादसे में घायल कार चालक ने अस्पताल जाने के लिए एक टैक्सी से लिफ्ट मांगी। लिफ्ट तो मिल गई, लेकिन टैक्सी सवार महेंद्र, संजय व अनिल उसे टनल के बाहर से तीन किलोमीटर आगे ले गए। जब घायल वीर सिंह ने इसका विरोध किया तो टैक्सी सवार उसे वापस टनल के अंदर ले आए और नंगा कर पिटाई कर डाली। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है। घायल वीर सिंह को नगवाई अस्पताल में उपचार के लिए पहुंचाया गया है। एसपी शालिनी अग्निहोत्री ने कहा कि पुलिस ने मामलों में आरोपियों के खिलाफ मामले दर्ज कर लिए हैं।
वहीं, मेडिकल जांच में पाया गया कि वीर सिंह से मारपीट करने वाले व्यक्ति ने नशा किया था। साथ ही कार को टक्कर मारने पर वीर सिंह के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है। टैक्सी सवारों महेंद्र, संजय, अनिल के खिलाफ धारा 342, 355, 356, 323, 504, 506, 34 आईपीसी में अभियोग पंजीकृत करके कार्रवाई की जा रही है। वहीं, टनल में कार को टक्कर मारने के आरोप में चालक वीर सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।
Recent Comments