News portals-सबकी खबर (शिमला)
हिमाचल प्रदेश में सेब उत्पादक सरकार के खिलाफ एक बड़ा जनआंदोलन करने की तैयारी में है। सेब उत्पादन के क्षेत्र में आ रही चुनौतियों से निपटने के लिए बागबानों ने तैयारी शुरू कर दी है। जिसके लिए बागबानों ने सेब उत्पादक संघ का निर्माण किया हैं। अब प्रदेश के अन्य संगठनों के साथ मिलकर एक संयुक्त मंच तैयार किया जा रहा है,इस मंच के बैनर तले आने वाले समय में एक बड़ा जनआंदोलन करने की तैयारी है। सेब उत्पादक संघ के अधिवेशन के दौरान सोमवार को शिमला में पत्रकारों से बातचीत के दौरान माकपा नेता राकेश सिंघा ने कहा कि सेब की खेती हिमाचल के लिए काफी महत्त्वपूर्ण हैं, लेकिन सेब उत्पादन के क्षेत्र में कई चुनौतियां हैं।इन चुनौतियों से निपटने के लिए हिमाचल की सरकारों व सरकारी तंत्र की ओर से कोई शोध नहीं किया गया हैं, न ही इन चुनौतियों का आंकलन किया गया है। उन्होंने आरोप लगाया है कि सरकार ने सारा भार साधारण किसानों पर छोड़ दिया है, लेकिन किसान इस स्थिति से निपटने में सक्षम नहीं है। 18 प्रतिशत जीएसटी सेे बचने के लिए सरकार ने एक काल्पनिक व्यवस्था तो बनाई, लेकिन उस व्यवस्था से किसानों को बिलकुल लाभ नहीं हुआ। सरकार न तो सेब की खेती को समझती हैं और न ही इस क्षेत्र में आ रही चुनौतियों को समझती हैं। उनका दावा है कि डॉक्टर परमार के बाद किसी ने भी प्रदेश में सेब बागबानी में आ रही चुनौतियों को सुलझाने का रास्ता नहीं निकाला। सरकार की ओर से सेब बागबानी के क्षेत्र में रिसर्च और डेवेलपमेंट के लिए कोई पैसा नहीं रखा गया है।
Recent Comments