न्यूज़ पोर्टेलस: सबकी खबर
पांवटा के ग्राम किशनपुरा में घरेलू गैस सिलेंडर में अचानक आग भड़की। कीचन में रखे सिलेंडर में आग भड़कने से अफरातफरी का आलम रहा।
निवासी सुनीता देवी पत्नी वीर सिंह एक किराए के मकान में रहती है मंगलवार शाम को अचानक किचन में रखे एलपीजी गैस सिलेंडर में आग की लपटें आनी शुरू हो गई महिला ने घबराकर बाहर निकल कर आसपास हुआ मकान मालिक को सूचित किया जिसके बाद तुरंत इसकी सूचना सूरजपुर स्थित फायर ब्रिगेड केंद्र को दे दी गई सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची किचन से गैस सिलेंडर को बाहर निकाल कर खुले में आग को बुझा दिया गया जिससे आसपास के मकानों को भी आग की चपेट में आने से बचा लिया गया वही न्यूज़ पोर्टल से बात करते हुए फायर ऑफिसर प्रेमचंद चौधरी ने कहा कि 10 लाख का नुकसान होने से बचा लिया गया है पूर्व में किराएदार रह रही एक महिला सुनीता देवी मैं देर शाम आने की सूचना दी थी जिसमें कहा कि गैस सिलेंडर में आग लग रही है मौके पर पहुंचकर टीम ने गैस सिलेंडर पर आग पर काबू पा लिया।
उधर, न्यूज़ पोर्टेलस-सबकी खबर से बात करते हुए फायर ऑफिसर पांवटा प्रेम चंद चौधरी ने मामले की पुष्टि की है।
Recent Comments