News portals-सबकी खबर (पंजाब )पंजाब के फतेहगढ़ साहिब पुलिस ने यूट्यूब पर पंजाबी गीत में हथियारों का प्रदर्शन करने वाले गायक सुखमन हीर व गायिका जैसमीन अख्तर समेत वीडियो में दिख रहे 5-7 लोगों पर केस दर्ज किया है। यह मामला जिला फतेहगढ़ साहिब के थाना खेड़ी नौध सिंह की पुलिस ने दर्ज किया है।एसएसपी डॉ. रवजोत गरेवाल ने बताया कि एक मुखबिर ने सहायक थाना प्रभारी जसविंदर सिंह को सूचना दी थी कि यूट्यूब पर स्वैगर म्यूजिक चैनल पर हथियारों को बढ़ावा देने वाला गीत शुक्रवार को ही अपलोड किया गया है। इसके शाम तक पौने पांच लाख व्यू हो चुके थे। पुलिस ने तत्काल मामले का संज्ञान लिया।
उधर ,डीएसपी खमानो रमिंदर सिंह की अगुवाई में एसएचओ थाना खेड़ी नौध सिंह हरमिंदर सिंह ने यूट्यूब पर चल रहे गीत काफिला के गायक सुखमन हीर निवासी गांव भड़ी जिला फतेहगढ़ साहिब और प्रसिद्ध गायिका जैसमीन अख्तर समेत 5-7 अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध आर्म्स एक्ट की धारा 153, 188, 504 एवं धारा 30 के तहत केस दर्ज किया है। गीत के यूट्यूब पर पौने पांच लाख व्यू हो गए हैं। कमेंट्स में लोग गाने का वीडियो और बोल को सराह रहे हैं।
Recent Comments