Breaking News :

मौसम विभाग का पूर्वानुमान,18 से करवट लेगा अंबर

हमारी सरकार मजबूत, खुद संशय में कांग्रेस : बिंदल

आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद 7.85 करोड़ रुपये की जब्ती

16 दिन बाद उत्तराखंड के त्यूणी के पास मिली लापता जागर सिंह की Deadbody

कांग्रेस को हार का डर, नहीं कर रहे निर्दलियों इस्तीफे मंजूर : हंस राज

राज्यपाल ने डॉ. किरण चड्ढा द्वारा लिखित ‘डलहौजी थू्र माई आइज’ पुस्तक का विमोचन किया

सिरमौर जिला में स्वीप गतिविधियां पकड़ने लगी हैं जोर

प्रदेश में निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निवार्चन के लिए तैयारियां पूर्ण: प्रबोध सक्सेना

डिजिटल प्रौद्योगिकी एवं गवर्नेंस ने किया ओएनडीसी पर क्षमता निर्माण कार्यशाला का आयोजन

इंदू वर्मा ने दल बल के साथ ज्वाइन की भाजपा, बिंदल ने पहनाया पटका

November 23, 2024

Mobile on न रखने वाले अधिकारियों पर DDMA कानून के तहत होगी कार्रवाई @ DC

News portals-सबकी खबर (नाहन )  जिला सिरमौर के ऊपरी हिस्सों में सर्दियों के दौरान बर्फबारी से हर साल कुछ सड़कें बंद होती है। लोक निर्माण विभाग के Engeneers को इन मार्गों को तुरंत बहाल करने के लिए पर्याप्त श्रम शक्ति व मशीनरी को अभी से तैनाती सुनिश्चित करनी होगी। यह बात उपायुक्त एवं अध्यक्ष जिला आपदा प्रबंधन सिरमौर राम कुमार गौतम ने सर्द ऋतु के दौरान किये जाने वाले आवश्यक प्रबंधों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही। उन्होंने जिला के सभी विभागों को सर्दियों के दौरान किसी भी प्रकार की संभावित आपदा से निपटने तथा बचाव एवं राहत कार्य के लिए आवश्यक प्रबन्ध समय पर पर पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने पर्यटन व्यावसायियों से सैलानियों को ऊंचे बर्फीले क्षेत्रों मे न जाने के लिये जागरूक करने की भी Appeal की। DC ने कहा कि, सर्दियों के मौमम के दौरान पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की स्थिति में जिला सिरमौर में बफर्बारी, बारिश, आंधी व आसमानी बिजली से नुकसान होने की संभावना बनी रहती है, इसलिए ऐसी स्थिति से निपटने के लिए सम्बन्धित विभाग आवश्यक प्रबन्ध समय पर पूरा करें। उन्होंने कहा कि, किसी भी प्रकार की आपदा से निपटने के लिए त्वरित कदम उठाने के लिए जिला का Emergency Operation Center 24 घंटे सक्रिय रहता है।किसी प्रकार की आपदा या नुकसान होने की स्थिति की सूचना प्राप्त होते ही इस सेंटर के दूरभाष नम्बर या टोल फ्री नम्बर 1077 पर तुरंत सूचना दी जाए। उपायुक्त ने जल शक्ति विभाग को निर्देश दिए कि सभी Drinking Water scheme को हर हाल हाल में क्रियान्वित बनाए रखा जाए। उन्होंने लोक निर्माण विभाग और NH Authority के अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी सड़कों की समय पर देखरेख करें और आपदा के समय सड़कों को कार्यशील बनाये रखें। उन्होंने Electricity Dipartment को सर्दियों के दौरान अधिक बिजली की खपत होने के दृष्टिगत जरूरी मुरम्मत तथा आवश्यक कार्यों को समय पर पूरा करने के निर्देश भी दिए। उपायुक्त ने निर्देश दिए कि, सभी विभाग अपने-अपने offices में नोडल अधिकारी नियुक्त करें ताकि आपदा की स्थिति में त्वरित कदम उठाए जा सकें।DC ने लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिए कि, जिला के संवेदनशील मार्गों में जहां अधिक बर्फबारी होती है, JCB, Snow Cutter अथवा डोजर की तैनाती की जानी चाहिए।इसी प्रकार, उपायुक्त ने जल शक्ति विभाग को पाईप लाईनों की अच्छे से जांच करने को कहा ताकि ठंड के कारण पाईपों का अनावश्यक जमाव न हो। उन्होंने विद्युत विभाग के अभियंताओं को निर्देश दिए कि, Power Supply में व्यावधान नहीं आना चाहिए, इससे आम जनता को बड़ी परेशानी होती है। उन्होंने कहा कि, विद्युत लाईनों को समय रहते चैक कर लें। गौरतलब है कि, उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह मे पिछले करीब 3 माह से कागजों में ही विद्युत विभाग का Ex En अथवा Electrical Division office चल रहा है और यहां अधिशासी अभियंता होना तो दूर जिन 2 बाबुओं की तैनाती की गई है, वह भी नाहन व ददाहू में बैठकर दफ्तर चला रहे हैं। विडंबना तो यह है कि, 40 के करीब कर्मियों का वेतन इस Office से निकल रहा है और 1 बेलदार के सहारे चल रहे इस Office की न तो कोई Email ID है और न ही टेलीफोन नम्बर। ऐसे में जिला प्रशासन के ऐसे दावों के मायने लोग वखूबी समझते हैं, बेशक कल्याणकारी सरकार को इसकी परवाह न हों। इतना ही नहीं लोक निर्माण विभाग मंडल संगड़ाह में 1 भी स्नो कटर नहीं है, जबकि हर साल संगड़ाह-चोपाल सहित क्षेत्र के दर्जन भर Road हर साल कईं दिन बर्फ से बंद रहते हैं। बर्फ हटाने के लिए हायर की जाने वाली Private JCB मशीनों पर एक ओर जहां हर बार सर्दियों लाखों का बजट खर्च होता है, वहीं जेसीबी से जगह जगह पक्की सड़क भी उड़ती है।

सर्दियों में गौवंश की सुरक्षा सुनिश्चित करने को भी कहा

उपायुक्त ने पशु पालन विभाग को निर्देश दिए कि, सर्दियों के दौरान गौवंश सड़कों पर नजर नहीं आना चाहिए। अत्यधिक ठंड के कारण गौवंश की जान को खतरा उत्पन्न हो जाता है। उन्होंने कहा कि, गौसदनों में सभी गोवंश को टैग लगाए जाने चाहिए। सभी घरों में जहां भी गाय हैं उन्हें भी टैग किया जाना चाहिए, ताकि कोई भी व्यक्ति यदि गाय को सड़क पर बे-सहारा छोड़े तो उसके विरूद्ध कारवाई की जा सके।

टाॅल फ्री नम्बर 1077 पर हो सक्रिय Staff, सभी अधिकारी Mobile attend करें

DC ने सभी अधिकारियों से कहा कि, हर समय अपना Mobile on रखें और उठाएं करें अन्यथा डीडीएमए Act के तहत कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि, टाॅल फ्री नम्बर 1077 पर स्टाफ एकदम से सक्रिय होना चाहिए। आपातकाल का यह नम्बर काफी महत्वपूर्ण है और इसे हर समय अटेंड किया जाना चाहिए। सभी विभाग अपने नोडल अधिकारी नियुक्त करें तथा उनके नाम, पद तथा मोबाईल नम्बर शीघ्र जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण नाहन को उपलब्ध करवाएं। सभी विभाग अपने संसाधनों की सूची को भी सांझा करें। उपायुक्त ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी से दवाईयों की प्रचुर उपलब्धता सुनिश्चित बनाने को कहा, ताकि सर्दियों में ऊपरी क्षेत्रों में किसी प्रकार की दिक्कत दवाईयों को लेकर न आए। प्राथमिक स्वास्थ्य संस्थानों मे Doctors व फार्मासिस्ट की उपलब्धता को भी सुनिष्चित बनाया जाना चाहिए। इसी प्रकार जिला खाद्य एवं आपूति नियंत्रक से राशन का अतिरिक्त कोटा व स्टाॅक रखने के भी निर्देश दिए गए। होम गार्ड के जवानों की सूची तैयार रखने को कहा जो आपात के दौरान तुरंत से सेवाओं के लिए तत्पर रहे। किसी भी प्रकार की आपदा से निपटने को लेकर सभी विभाग समय पर अपने वाहनों की मैकेनिकल मुरम्मत तथा डीजल इत्यादि की व्यवस्था सुनिश्चित करें। आपदा प्रबन्धन की इस जिला स्तरीय बैठक में आपदा प्रबन्धन से सम्बन्धित अन्य जरूरी विषयों पर भी अधिकारियों के साथ विस्तार से चर्चा की गई। Meeting में अतिरिक्त उपायुक्त मनेष कुमार यादव, Police, होमगार्ड, स्वास्थ्य, जल शक्ति, लोक निर्माण विभाग, विद्युत, स्वास्थ्य तथा अन्य विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहे। समस्त SDM व अन्य अधिकारी जिला के उपमण्डलों से वर्चुअल माध्यम से जुड़े।

Read Previous

यूट्यूब पर पंजाबी गीत में हथियारों का प्रदर्शन करने वाले गायक व गायिका समेत वीडियो में दिख रहे 5-7 लोगों पर केस दर्ज

Read Next

आरएसएस-बीजेपी के लोग जय सिया राम का नारा नहीं लगाते -राहुल गांधी

error: Content is protected !!