न्यूज़ पोर्टल्स: सबकी ख़बर
ऐतिहासिक होला मोहल्ला पांवटा मेला शुरू होने जा रहा है। करीब तीन शताब्दियों का इतिहास खुद के समेटे हुए है। इस बार 21 से 30 मार्च तक होली मेला पांवटा में हो रहा है।मेला आयोजन को लेकर स्थानीय प्रशासन व नगर परिषद कमेटी पांवटा कमर कस चुके है।
मेला आयोजन को लेकर एसडीएम पांवटा एलआर वर्मा की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई। जिसमें ऐतिहासिक होली मेले की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा सकें। बैठक में एसडीएम ने कहा कि मेला मैदान को दो सेक्टर में बांट दिया गया है। पांवटा होली मेला मैदान क्षेत्र में सेक्टर एक मजिस्ट्रेट तहसीलदार पांवटा राजकुमार ठाकुर व मेला से बाहर क्षेत्र में नायाब तहसीलदार निहाल चंद कश्यप सेक्टर मजिस्ट्रेट होंगे। एसडीएम ने कहा कि मेले के दौरान 30 मार्च तक यमुना घाट पर लोकल गोताखोरों टीम तैनात रहेगी। पांवटा फायर ब्रिगेड की टीम मेला आयोजन स्थल के समीप ही कल से अलर्ट कर दी जाएगी। डीएसपी पांवटा सोमदत्त ने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रहेगी। करीब 250 जवान बाटालियन, जिला पुलिस, थाना व चौकी पुलिस व होमगार्ड जवानों की तैनाती रहेगी।
डॉग व बम्ब निरोधक दस्ते की भी जरूरत पड़ने पर व्यवस्था होगी। सिविल ड्रेस में भी जगह जगह जवानों को तैनात किया जा रहा है। जिससे शरारती तत्वों पर नजर रखी जा सकें।
इस अवसर पर एसडीएम पांवटा एलआर वर्मा, डीएसपी पांवटा सोमदत्त, तहसीलदार राज कुमार ठाकुर, एसएचओ संजय शर्मा, नगर परिषद पांवटा के ईओ सूरत सिंह नेगी व जेई ललित गोयल समेत विभिन्न विभागों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
Recent Comments