Breaking News :

मौसम विभाग का पूर्वानुमान,18 से करवट लेगा अंबर

हमारी सरकार मजबूत, खुद संशय में कांग्रेस : बिंदल

आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद 7.85 करोड़ रुपये की जब्ती

16 दिन बाद उत्तराखंड के त्यूणी के पास मिली लापता जागर सिंह की Deadbody

कांग्रेस को हार का डर, नहीं कर रहे निर्दलियों इस्तीफे मंजूर : हंस राज

राज्यपाल ने डॉ. किरण चड्ढा द्वारा लिखित ‘डलहौजी थू्र माई आइज’ पुस्तक का विमोचन किया

सिरमौर जिला में स्वीप गतिविधियां पकड़ने लगी हैं जोर

प्रदेश में निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निवार्चन के लिए तैयारियां पूर्ण: प्रबोध सक्सेना

डिजिटल प्रौद्योगिकी एवं गवर्नेंस ने किया ओएनडीसी पर क्षमता निर्माण कार्यशाला का आयोजन

इंदू वर्मा ने दल बल के साथ ज्वाइन की भाजपा, बिंदल ने पहनाया पटका

November 23, 2024

नाहन में दिव्यांग बच्चों ने खेलकूदप्रतियोगिताओं में किया उकृष्ट प्रदर्शन

News portals-सबकी खबर (नाहन)

जिला युवा सेवाएं एवंखेल विभाग की ओर से गत दिन चैगान में जिला स्तरीय दिव्यांग खेलप्रतियोगिताओं  का आयोजन किया गया। इन प्रतियोगिता में जिला के विभन्नस्थानों से लगभग 60 बच्चों ने भाग लिया।  जिला युवासेवाएं एवं खेल अधिकारी संजय शुक्ला ने यह जानकारी प्रदान की। उन्होंने बताया किइन प्रतियोगिताओं में चयनित खिलाड़ी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे।उन्होंनेबताया कि इस आयोजन में आस्था स्पेशल स्कूल नाहन की कोर्स समन्वयक रूचि काटिया नेबतौर मुख्य अतिथि भाग लिया। इस अवसर पर मनुजा शर्मा, कंवर अभयत सिंह, मूनचैधरी, रमा शर्मा, कैलाश तोमर, संजीव सोलंकी, कंवर दिग्विजय सिंह, मोनिकातोमर आदि उपस्थित रहे। प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहे: लड़कियोंके 13 से 17 वर्ष के आयु वर्ग के 50 मीटर वाॅक में रा.व.मा.पा. सुरला की निहारिकाप्रथम, रा.प्रा.पा. कन्या नाहन की अवंतिका द्वितीय तथा आस्था स्पेशल स्कूल, नाहन कीपायल तृतीय स्थान पर रही।लड़कियोंके 13 से 17 आयु वर्ग के 100 मीटर रेस में आस्था स्पेशल स्कूल नाहन की पायल,रा.प्रा.पा. कन्या नाहन की अवंतिका तथा रा.व.मा.पा. सुरला की निहारिका क्रमशःप्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रही। लड़कियोंके 18-35 आयु वर्ग के 100 मीटर रेस में शोभना प्रथम स्थान पर रही।  लड़कियोंके ओपन लाॅंग जंप में रा व.मा.पा. त्रिलोकपुर की सुबी प्रथम, लक्ष्मी द्वितीय तथा शोभनातीसरे स्थान पर रही। लड़कियोंके 13 से 17 आयु वर्ग के बोची बाॅल प्रतियोगिता में आस्था स्कूल का  अवंतिका,सुभी और निहारिका की टीम प्रथम, आस्था स्कूल की पायल, चांदनी और लक्ष्मी की टीमदूसरे स्थान पर रही। लड़़कोंके  13 से 17 आयु वर्ग के 100 मीटर वाॅक में आस्था स्पेशल स्कूल के शोयबप्रथम, रा. छात्र व.मा.पा. नाहन के कमल द्वितीय तथा रा. छात्र व.मा.पा. नाहन के अक्षिततीसरे स्थान पर रहे।लड़़कोंके  13 से 17 आयु वर्ग के 100 मीटर रेस में रा. छात्र व.मा.पा. नाहन के संदीपप्रथम और इसी स्कूल के आदित्य द्वितीय तथा आस्था स्कूल के शोयब तीसरे स्थान परपर रहे।लड़़कोंके  18 से 35 आयु वर्ग के 100 मीटर रेस में पैरा स्पोर्टस के महेश चैधरी नेपहला, आस्था स्कूल, नाहन के हेम चंद ने दूसरा तथा पैरा स्पोर्टस के अबिद अली नेतीसरा स्थान हासिल किया। लड़़कोंके  18-35 आयु वर्ग के 200 मीटर रेस में पैरा स्पोर्टस के महेश चैधरीने पहला, पैरा स्पोर्टस के ही आबिद अली ने दूसरा तथा आस्था स्कूल, नाहन के हेमचंद ने तीसरा स्थान हासिल किया। लड़़कोंके  13-17 आयु वर्ग के बोची बाॅल प्रतियोगिता में आस्था स्कूल नाहन कीवीरा, शोयब, राहुल तथा राम की टीम को प्रथम स्थान हासिल हुआ जबकि राजकीय छात्रवरिश्ठ माध्यमिक पाठशाला नाहन के अक्षित, कमल, पंकज और आदित्य की टीम ने दूसरा स्थान हासिल किया।  

Read Previous

कब तक धर्म विशेष के कानून से होगा शोषण, नागरिक संहिता से बड़ेगी देश सशकत्ता

Read Next

ड्यूटी को जा रही पीएचसी साहो की नर्स का एक्सीडेंट, उपचार के बाद टांडा रेफर

error: Content is protected !!