Breaking News :

मौसम विभाग का पूर्वानुमान,18 से करवट लेगा अंबर

April 14, 2025

मतगणना के लिए लगाए जाएंगे209 टेबल,हॉल में मोबाइल आदि पर रहेगी रोक-निपुण जिंदल

News portals-सबकी खबर (धर्मशाला)

हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिला में हुए विधानसभा चुनाव की मतगणना आठ दिसंबर को सुबह आठ बजे से पूरी सतर्कता के साथ की जाएगी। इस दौरान अधिकृत लोगों को प्रवेश करने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। उपायुक्त कांगड़ा डॉ. निपुण जिंदल ने सोमवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि मतगणना के लिए कुल 209 टेबल लगाए जाएंगे। जिनमें 161 टेबल ईवीएम और 48 टेबल डाक मतपत्रों की गिनती के लिए स्थापित होंगे। जिले के सभी 15 विधानसभा क्षेत्रों के वोटों की गिनती के लिए दूसरी मतगणना संबंधी रिहर्सल सात दिसंबर को कराई जाएगी। मतगणना कार्य में लगे सभी अधिकारी-कर्मचारियों को निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों से अवगत कराते हुए उन्हें मतगणना कार्य में विशेष सावधानी बरतने के निर्देश दिए।साथ ही उन्होंने बताया कि आठ दिसंबर को सुबह कड़ी सुरक्षा निगरानी में ईवीएम मशीनों को स्ट्रांग रूम से निकालकर बूथ वाईज मतगणना अधिकारियों के टेबल पर पहुंचाई जाएंगी। ईवीएम मशीनों को मतगणना अधिकारी एजेंटों की उपस्थिति में सबसे पहले कंट्रोल यूनिट सील को चैक कराएंगे। उसके बाद रिजल्ट का बटन दबाकर उम्मीदवार के नाम सहित मशीन में दर्शाए जाने वाले मतों का रिजल्ट दिखाएंगे। डॉ. निपुण जिंदल ने कहा कि मतगणना के दिन यानि 8 दिसंबर को मतगणना हॉल में मोबाइल सहित अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ले जाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। कोई भी अधिकारी, कर्मचारी, पार्टी के उम्मीदवार, एजैंट, आदि मतगणना हॉल में अपने साथ मोबाइल व कोई अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण साथ नहीं ले जा सकेंगे। उन्होंने बताया कि मतगणना स्थल पर सिर्फ अधिकृत पास धारी व्यक्ति ही प्रवेश पा सकेगें। इसके लिए निर्वाचन कार्यालय द्वारा डियूटी पर तैनात सभी कर्मियों को पास जारी किए जा रहे हैं। मतगणना के प्रत्येक चक्र के बाद निर्वाचन अधिकारी द्वारा उम्मीदवार को प्राप्त मतपत्रों की संख्या की घोषणा की जाएगी।

Read Previous

आल्टो कार के गहरे नाले में गिरने से चालक की मौत

Read Next

एग्जिट पोल बढ़ाएंगे प्रत्याशियों की धड़कनें

Most Popular

error: Content is protected !!