News portals-सबकी खबर (शिमला)
प्रदेश की राजधानी शिमला में नशे से जूडा एक ओरव मामला सामने आया है| शिमला पुलिस की एसआईयू टीम ने शोघी के पास बस में सवार दो युवकों से चिट्टा पकड़ा है। पकड़े गए युवकों में एक युवक चिडग़ांव और दूसरा दिल्ली का रहने वाला है। पुलिस ने आरोपीयों से 20.20 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। बस में सवार आरोपियों से पकड़े गए चिट्टे की कीमत करीब 80 हजार रुपए के करीब बताई जा रही है। पुलिस पूछताछ में पता लगा रही है कि आरोपी चिट्टे की खेप कहां से लेकर आए और कहां सप्लाई करने जा रहे थे। पुलिस आरोपियों के बैकवर्ड लिंकेज खंगाल रही है, जिसमे आरोपी के चिट्टा माफिया से जुड़े कई अहम खुलासे हो सकते हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस की एसआईयू टीम के पुलिस कर्मी गश्त पर शोघी के पास मौजूद थे तो एक दिल्ली से शिमला आ रही एक एचआरटीसी की बस को रोककर चैक किया तो बस में सवार दो युवकों से 20.20 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया।आरोपी युवकों की पहचान आशीष कुमार निवासी चिडग़ांव शिमला और इस्लाम निवासी दयालपुर दिल्ली के के रूप में हुई है। आरोपी से पूछताछ के बाद चिट्टा माफिया से जुड़े और लोगों की भी गिरफ्तारी हो सकती है। उधर, एसपी शिमला मोनिका भुटूंगरू का कहना है कि पुलिस ने चिट्टे के साथ पकड़े गए दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। एसपी ने लोगों से अपील की है कि अगर कहीं पर नशे का अवैध कारोबार चल रहा है, तो उसकी सूचना पुलिस को दें, सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा।
Recent Comments