News portals-सबकी खबर (नाहन)
प्रदेश में राज्य सरकार द्वारा स्कूलों में चलाए जा रहे राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के तहत शुक्रवार को जमा दो स्कूल बोहलियों में गेस्ट लेक्चर का आयोजन किया गया। जिसमे राजकीय पीजी कॉलेज नाहन से कैमिस्ट्री विषय की प्रोफेसर डा. सलोनी सूद एवं बॉटनी विषय की प्रोफेसर प्रीति ने स्कूली बच्चों को विज्ञान एवं अविष्कार विषय पर विस्तृत जानकारी दी। साथ ही उन्होंने छात्रों को विज्ञान के क्षेत्र में हुए विभिन्न नए-नए अविष्कारों की जानकारी देते हुए कहा कि वर्तमान का युग सूचना एवं प्रौद्योगिकी का युग है। इस क्षेत्र में अविष्कारों ने अपनी अहम भूमिका निभाई है। छात्रों को भी पढ़ाई के दौरान विज्ञान के क्षेत्र में नए अविष्कार करने चाहिए और विज्ञान के क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते रहना चाहिए। साथ ही प्रोफेसर प्रीति ने छात्रों से आह्वान किया कि सभी पर्यावरण को संरक्षित करें और आसपास के क्षेत्रों को स्वच्छ रखने में लगातार अपना सहयोग दें। उन्होंने कहा कि सिंगल यूज प्लास्टिक को इधर-उधर न डालकर इसका सही तरीके से निपटारा करें तभी पर्यावरण को सुरक्षित रखा जा सकता है और प्रदूषण को खत्म किया जा सकता है। प्रोफेसर प्रीति ने छात्रों की काउंसलिंग करते हुए वह विज्ञान में होने वाले नए-नए अविष्कारों के साथ जुड़े हैं और विज्ञान विषय लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करें। कार्यक्रम का संचालन साइंस टीचर दीपा व कीर्ति ने किया। इस मौके पर स्कूल की कार्यवाहक प्रिंसीपल भावना साथी व अन्य स्टाफ उपस्थित रहा।
Recent Comments