News portals-सबकी खबर (शिमला)
हिमाचल प्रदेश में चुनावों को लेकर लगी आदर्श आचार संहिता शनिवार शाम को हट जाएगी। आचार संहिता के हटते ही प्रदेश में विकासात्मक गतिविधियों पर लगी रोक भी हट जाएगी। हालांकि प्रदेश में अब नई सरकार के बनने से नई गतिविधियां होंगी। ये गतिविधियां नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह के बाद ही शुरू होंगी। साथ ही प्रदेश में ग्राम पंचायतों में लगी ग्राम सभाओं पर रोक भी हट जाएगी। आचार संहिता के कारण कर्मचारी चयन आयोग, लोक सेवा आयोग व विभिन्न एजेंसियों के माध्यम से भर्तियों के लिए करवाई गई परीक्षाओं का रिजल्ट भी जारी हो सकेगा। प्रदेश में नई सरकार आने के बाद पुरानी सरकार के कई फैसले फिलहाल अटक गए हैं। पूर्व सरकार में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की ओर से स्वतंत्रता दिवस के जिला परिषद काडर के कर्मचारियों को नया वेतन आयोग देने की घोषणा की गई थी, इसके बाद इन कर्मचारियों को नया पे-स्केल देने के लिए सितंबर माह में पंचायती राज विभाग की ओर से अधिसूचना भी जारी की गई थी। अधिसूचना के बाद प्रदेश में आचार संहिता लागू हो गई थी, जिसके कारण इन कर्मचारियों को अभी तक नए वेतन आयोग का लाभ नहीं मिल पाया हैंं। ऐसे में अब नई सरकार में कब तक इन्हें नया पे-स्केल मिलेगा। यह अभी तक तय नहीं हो पाया है।
Recent Comments