News portals-सबकी खबर (शिमला ) नगर परिषद हमीरपुर के वार्ड-6 निवासी सुनील शर्मा बिट्टू को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से घनिष्ठता के चलते सरकार में बड़ा ओहदा मिला है। सुनील को मुख्यमंत्री का राजनीतिक सलाहकार नियुक्त किया गया है। राजनीतिक सलाहकार का पद सरकार में कैबिनेट मंत्री के बराबर माना जाता है। सुनील वर्तमान में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष हैं। बता दे कि कांग्रेस प्रचार कमेटी के चेयरमैन एवं टिकट वितरण कमेटी के सदस्य रहते सुखविंदर सुक्खू ने हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र से टिकट के लिए पैनल में एकमात्र सुनील शर्मा बिट्टू का नाम हाईकमान को भेजा था। नामांकन से एक दिन पहले गोसेवा आयोग के सदस्य रहे आशीष शर्मा की दिल्ली में प्रदेश कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला से मुलाकात और टिकट के आश्वासन के बाद सुनील शर्मा का पैनल से गायब हो गया। आशीष ने निर्वाचन अधिकारी के समक्ष बतौर कांग्रेस प्रत्याशी नामांकन भरा, लेकिन भारी विरोध के चलते आशीष को टिकट नहीं मिल पाया। इसके बाद उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ा। सुनील शर्मा बिट्टू की जगह डॉ. पुष्पेंद्र वर्मा को कांग्रेस से टिकट मिल गया। अब सरकार बनते ही सुनील बिट्टू को मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार के रूप में पद सौंपकर जिले में उन्हें नंबर दो का स्थान दे दिया है। सुनील बिट्टू और भोरंज से विधायक सुरेश कुमार मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू के करीबियों में शामिल हैं। सुरेश पूर्व में तीन बार चुनाव हार चुके थे। उन्हें भोरंज सीट से चौथी बार टिकट मिला और इस बार चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे।
Recent Comments