News portals-सबकी खबर (रेणुकाजी)
हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर में पूर्व कांग्रेस कार्यकाल में जिला सिरमौर में खोले गए महाविद्यालयों में अभी भी ढांचागत सुविधा मुहैया नहीं हो पा रही है, जिसके चलते यहां पर शिक्षा ग्रहण करने वाले ग्रामीण क्षेत्रों के छात्र-छात्राओं को महाविद्यालय में विभिन्न समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। कांग्रेस कार्यकाल वर्ष 2017 में सिरमौर जिला में ददाहू, रोनहाट, नारग इत्यादि क्षेत्रों में क्षेत्रवासियों की भारी मांग के चलते कालेज की सौगातें दी गई थी, मगर अभी तक भी ददाहू राजकीय महाविद्यालय में ढांचागत सुविधा को मुहैया नहीं करवाया गया है। छात्रों को टाट-पट्टी पर बैठकर महाविद्यालय में शिक्षा ग्रहण करने पर मजबूर होना पड़ रहा है। साथ ही छात्रों को नियमित स्टाफ की कमी झेलनी पड़ रही हैं। बात अगर जिला के ददाहू राजकीय महाविद्यालय कि की जाए तो यहां पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ददाहू के छात्रावास में राजकीय डिग्री कालेज में 307 की छात्र संख्या के साथ संचालित है। वहीं बात की जाए फैसल्टी की तो अभी प्रिंसीपल सहित इंग्लिश, कॉमर्स, लाइब्रेरियन, सीनियर असिस्टेंट व पियन का पद रिक्त पड़ा है।ददाहू कालेज के लिए जलाल के साथ लगती वन भूमि पर 35 बीघा भूमि को चयनित किया गया है जोकि अभी एफआरए क्लीयरेंस के चलते औपचारिकताओं में पड़ी है। जिसकी क्लीयरेंस होने के बाद ही विभाग यहां कार्य आरंभ कर सकता है। जबकि वर्तमान में छात्रों की कक्षाएं संचालित करने के लिए अस्थाई शैड् और अन्य विकल्पों को तलाशा जा रहा है। बहरहाल नए खुले महाविद्यालयों की जिला सिरमौर में हालत अभी सुविधाओं से महरूम है।
Recent Comments