News portals-सबकी खबर (नाहन)
अतिरिक्त उपायुक्त मनेश यादव ने प्रशासन के माध्यम से नाहन में चलाई जा रही राईजिंग सिरमौर क्लासिस हेतु गठित समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए बताया कि राईजिंग सिरमौर क्लासिस के तहत राष्ट्रीय स्तर पर प्रतियोगी परीक्षाओं की कोचिंग के लिए प्रसिद्ध ‘‘बायजूज कोचिंग इंस्टीच्यूट’ द्वारा निशुल्क उपलब्ध करवाईजा रही है।उन्होंने बताया कि इसके अंतर्गत अब विद्यार्थियों को पुस्तकालय की सुविधा भी उपलब्ध करवाई जाएगी, जिसमें उनसे मात्र तीन सौ रुपए सिक्योरटी के रूप में लिए जाएगें तथा तीन पुस्तकें एक माह के लिए पढ़ने के लिये प्रदान की जाएंगी। उन्होंने बताया कि इन क्लासिस के विद्यार्थियों की सुरक्षा तथा निगरानी के लिए सीसी टीवी कैमरे भी लगवाए जा रहे है।अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि सिरमौर जिला में विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों को निशुल्क कोचिंग की सुविधा देने के उद्देश्य से जिला प्रशासन और ‘‘बाईजूज’’ के बीच एग्रीमेंट किया है। कोचिंग इंस्टीच्यूट द्वारा इच्छुक विद्यार्थियों को तीन सालों तक निशुल्क ऑन-लाईन और ऑफ लाईन कोचिंग दी जा रही है। इस बैठक में गठित समिति के पदाधिकारियों सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
Recent Comments