Breaking News :

मौसम विभाग का पूर्वानुमान,18 से करवट लेगा अंबर

April 8, 2025

महिला को बंदूक दिखाकर डराया ,पुलिस में शिकायत दर्ज आगामी कार्रवाई शुरू

News portals-सबकी खबर (बिलासपुर)

हिमाचल प्रदेश के जिला बिलासपुर में पुलिस थाना घुमारवीं के छुजला गांव में बंदूक दिखाकर डराने धमकाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार शिकायत में राकेश कुमार, निवासी गांव छुजला, डाकघर बल्ह चुराणी तहसील घुमारवीं, जिला बिलासपुर ने बताया कि उसका छोटा बेटा भारतीय सेना में सेवाएं दे रहा है। उसने अपना मकान अलग बनवाया है। सोमवार सुबह को उसकी छोटी बहू उसके घर आई और कहा कि घर में एक व्यक्ति आंगन में बंदूक लेकर खड़ा है। जब राकेश कुमार अपनी बहू के साथ उनके घर आए तो देखा कि उन्हीं के गांव का एक व्यक्ति दरवाजे पर बंदूक लेकर खड़ा था। जब उसने उस व्यक्ति से बंदूक लेकर खड़े होने का कारण पूछा तो उसने कहा कि वह उसे जान से मार देगा और गाली गलौज करने लगा। मामले की पुष्टि डीएसपी घुमारवीं अनिल ठाकुर ने की है।

Read Previous

युवक मंडल करूईंगला ने रोड सेफ्टी कार्यक्रम के तहत ग्रामीणों को बताए सडक़ सुरक्षा नियम

Read Next

वन्य प्राणी विभाग की जमीन पर ट्रैक्टरों के माध्यम से बिजाई का काम शुरू

Most Popular

error: Content is protected !!