News portals-सबकी खबर (कुल्लू)
हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू के हाथीथान निवासी व्यक्ति के कमरे से पुलिस ने हेरोइन/चिट्टा बरामद किया है। पुलिस ने व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है| और साथ ही व्यक्ति पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्जकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कुल्लू गुरदेव शर्मा ने बताया कि पुलिस ने भुंतर के साथ सटे हाथीथान निवासी विपिन कुमार से 27 ग्राम हेरोइन, चिट्टा बरामद किया है। अधीक्षक ने बताया कि नशा तस्करों के विरुद्ध अभियान को और तेज कर दिया है। इसी अभियान के तहत कुल्लू पुलिस की एक टीम ने बीते मंगलवार को गुप्त सूचना के अंतर्गत भुंतर क्षेत्र के हाथीथान में 40 वर्षीय विपिन कुमार निवासी हाथीथान जिला कुल्लू से हेरोइन बरामद की है। वह अपने रिहायशी मकान में हेरोइन/ चिट्टा बेचने का अवैध धंधा कर रहा था। कुल्लू पुलिस की एक टीम ने विपिन कुमार उपरोक्त के रिहायशी मकान की नियमानुसार तलाशी ली तो विपिन कुमार के कमरे से 27 ग्राम हेरोइन/ चिट्टा बरामद किया है| आरोपी को न्यायालय में पेश करके पुलिस अभिरक्षा रिमांड प्राप्त किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मामले को निष्पक्षता के साथ जांच करने के निर्दश दिए हैं और आरोपी के अन्य तस्कर साथियों का पता करके उनके विरुद्ध भी कार्रवाई करने के भी आदेश दिए हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गुरदेव चंद शर्मा ने कुल्लू की जनता से अपील की है कि कुल्लू से नशे को समाप्त करने के लिए पुलिस का सहयोग करें और नशे का कारोबार करने वाले लोगों की जानकारी पुलिस को देते रहें।
Recent Comments