News portals-सबकी खबर (सिरमौर)
जिला सिरमौर के शहर नाहन में जहां एक ओर प्रशासन लोगों को पानी बचाने के लिए लगातार जागरूक कर रहा है वहीं दूसरी ओर पाइपों के ज्वाइंट टूटने और रिसाव से पानी व्यर्थ बह रहा है। बता दे की शहर के कच्चा टैंक पुलिस चौकी से एक मोड़ आगे मुख्य सड़क पर अंडरग्राउंड पेयजल पाइप से रिसाव चल रहा है। तकरीबन एक महीने से यहां रोजाना दिन भर पानी व्यर्थ बह रहा है। हैरानी की बात यह है कि लोग पाइप से रोज पानी व्यर्थ बहता देख रहे हैं लेकिन किसी ने भी विभाग को इसकी सूचना देना उचित नहीं समझा।इसी कारणवश महीने बाद भी इस रिसाव को ठीक नहीं किया जा सका है। स्थानीय निवासी आकाश, विशाल, मुकेश, अंकुश, गुरबचन सिंह ने बताया कि महीने भर से यहां पेयजल पाइप से रिसाव चल रहा है। रोजाना सुबह, दोपहर और शाम को यहां पानी ही पानी रहता है। इससे लोगों को भी परेशानी झेलनी पड़ रही है। लोगों ने जलशक्ति विभाग से इस रिसाव को प्राथमिकता के आधार पर ठीक करने की मांग की। जलशक्ति विभाग नाहन के सहायक अभियंता मनीत भारद्वाज ने कहा कि मीडिया के माध्यम से ही पाइप रिसाव का मामला संज्ञान में आया है। किसी ने रिसाव को लेकर विभाग को जानकारी नहीं दी। विभागीय कर्मियों को मौके पर जाने के निर्देश दिए जा रहे हैं ताकि पाइप ठीक की जा सके
Recent Comments