News portals-सबकी खबर (सिरमौर)
हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर में स्थित हरिपुरधार क्षेत्र में पिछले दिनों पैदा हुई कम वोल्टेज की समस्या से लोगों को निजात मिल गई है। 132 केवी ट्रांसमिशन गौड़ा से टेप इंकरीज करके बोर्ड के अधिकारियों ने समस्या का समाधान कर दिया है। सर्दियों के मौसम में अगले ढाई महीनों में भी लोगों को कम वोल्टेज की समस्या से जूझना नहीं पड़ेगा। पिछले तीन चार दिन पहले ओवर लोडिंग की समस्या पैदा होने के कारण क्षेत्र में लो वोल्टेज की समस्या पैदा हो गई थी। जिसका सबसे अधिक असर उठाऊ पेयजल योजनाओं पर पड़ रहा था। हरिपुरधार की दो पेयजल योजनाओं के ठप होने से क्षेत्र में पीने के पानी का गंभीर संकट पैदा हो गया था। बिजली बोर्ड के अधिकारियों ने 132 केवी ट्रांसमिशन गौड़ा से टेप इंकरीज करके तुरंत समस्या का समाधान किया। वोल्टेज बढ़ने से जलशक्ति विभाग की सभी उठाऊ पेयजल योजनाएं अब निर्धारित समय पर चलनी शुरू हो गईं हैं। साथ ही बाजार में लोगों को काफी हद तक पानी की समस्या से भी निजात मिल गई है। हालांकि वोल्टेज की समस्या से लोगों को अब पूरी तरह से निजात मिली है, लेकिन उसके बावजूद भी लोगों को 48 घंटे बाद सिर्फ एक घंटे ही पानी मिल रहा है। जिन लोगों की पानी की टंकियां डाउन हैं, उन्हें तो पर्याप्त मात्रा में पानी मिल रहा है लेकिन जिनकी टंकियां ऊंचाई पर स्थित है, वहां पर पानी देरी से पहुंच रहा है। इसके कारण लोगों को पर्याप्त मात्रा में पानी उपलब्ध नहीं हो रहा है।बाजार वासियों ने जलशक्ति विभाग से मांग की है कि बाजार के लिए पानी रोजाना छोड़ा जाए। यदि ऐसा संभव नहीं है, तो हर तीसरे दिन एक घंटे की बजाए पानी की सप्लाई दो घंटों के लिए छोड़ी जाए। जलशक्ति विभाग के कनिष्ठ अभियंता राजेंद्र कुमार ने बताया कि पिछले तीन दिनों से वोल्टेज की समस्या पर विराम लग गया है। अब सभी मशीन सही समय पर चल रही है। बाजार में पेयजल संकट पर पूरी तरह से विराम लग गया है| विद्युत मंडल राजगढ़ में कार्यरत एक्सईएन नरेंद्र ठाकुर बताया कि 132 केवी ट्रांसमिशन गौड़ा से टेप इंकरीज करके वोल्टेज की समस्या का समाधान कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि अब सर्दियों के मौसम में भी लोगों को कम वोल्टेज की समस्या से निजात मिल जाएगी।
Recent Comments