News portals-सबकी खबर (शिमला)
प्रदेश की राजधानी शिमला में पुलिस ने ट्रैफिक नियमों की अवहेलना करने वालों पर सख्ती कर दी है। बीती रात पुलिस ने विक्ट्री टनल के पास नाके के दौरान एक दर्जन चालान काटे। जिसमे सबसे पहले एक टैक्सी चालक का चालान किया गया,जिसने शराब पी रखी थी। उसका 15 हजार रुपये का चालान काटकर कोर्ट भेज दिया। उसके बाद पंजाब नंबर की बस को रोका गया,जो नो एंट्री में घुस गया था। पुलिस ने इसका 20,000 रुपये का चालान काटा। इसने प्रेशर हार्न भी लगा रखा था। इसके अलावा भी अन्य वाहन चालकों के चालान किए गए। कुल मिलाकर सोमवार को शिमला पुलिस ने शिमला में नियमों की अवहेलना करने पर कुल 222 चालान किए। इसमें प्रतिबंधित रोड पर 10 चालान, वाहन चलाते मोबाइल फोन इस्तेमाल करने पर 5, अवैध पार्किंग के 207 चालान किए गए। ढली और बालूगंज क्षेत्र में सड़क किनारे अवैध तरीके से खड़े तीन वाहनों को जंक यार्ड ले जाया गया।
Recent Comments