न्यूज़ पोर्टल्स: सबकी खबर
देश भर में होली का त्यौहार बड़े धूमधाम से मनाया गया । वही सिरमौर के विभिन्न विधानसभा क्क्षेत्रों में भी होली का त्यौहार की पूरी धूम व जोश से मनाया गया। होली के इस पर्व पर लोगो ने जमकर एक दूसरे को रंग उड़ेल कर होली की बधाई दी। पांवटा सहिब के विभिन्न वार्डों के वासियों ने पूरे जोश और उत्साह के साथ रंग खेला। शहर के कोने कोने में होली की धूम देखने को मिली।
देवीनगर,बद्रीपुर, बाय पास, विश्वकर्मा चौक, शिवा कॉलोनी, डिफेंस कॉलोनी, आदर्श कॉलोनी, फॉरेस्ट कॉलोनी तारूवाला, रामपुरघाट पहाड़ी कलोनी,आदर्श कलोनी आदि जगह में डीजे पर पहाड़ी नाटी व पंजबी गाने, होली के गाने में सैकड़ों लोगों ने त्यौहार का लुत्फ उठाया। गुरुवार सुबह से हो क्या बड़े और क्या बच्चे सब होली के रंगों में रंग गया। होली में एक-दूसरे के घर जाकर होली की शुभकामनाएं दी। बड़ी संख्या में लोगों ने अपने रिश्तेदारों और दोस्तों को मिठाई व गिफ्ट्स देकर होली की शुभकामनाएं दी। बच्चों के साथ ही बड़े भी पिचकारी के साथ होली खेलकर होली मनाई गईं। लोग डीजे की धूम धड़ाके में मस्ती से झूमते रहे।इस दौरान पांवटा साहिब में बाजारों व अन्य स्थानों पर पुलिस का कड़ा पहरा रहा।
जिला सिरमौर के नाहन शहर व पच्छाद क्षेत्र में होली का त्योहार धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान महिलाओं ने पूजा-अर्चना कर परिवार की सुख समृद्धि की कामना से होली का त्योहार धूमधाम से मनाया गया।
होली के त्यौहार में महिलाओं ने व्रत रख कर होलिका की पूजा की। मान्यता है कि होलिका पूजन से सभी की मनोकामना पूरी होती है। इस त्योहार की बच्चों में सबसे अधिक खुशी होती है। बच्चे एक दूसरे को खूब रंग बरसते हुवे नजर आए। वही महिलाओं ने भी बढ़ चढ़ कर एक दूसरे पर रंग बरसा कर होली मनाई गई।
गिरिपार क्षेत्र के शिलाई, टिम्बी, रोनाहट, गताधार, हरिपुरधार, कफोटा,कमरूउ ,सतोन आदि जगह में होली का त्यौहार अपने -अपने अलग अंदाज में होली धूमधाम से मनाई गईं। क्षेत्र के लोगो ने कही डीजे में पहाड़ी गीतों के साथ तो कही पूजा अर्चना के साथ या कहि पहाड़ी पकवान बना कर होली का त्यौहार मनाया गया । होली पर लोग एक खास पकवान जैसे पूड़े, तेलपकि, मिठाई आदि बना कर महेमान को बुलाए कर होली का त्यौहार मनाया गया । बुजर्गों, महिलाओ,बच्चों, ने होलो के रंग लगा कर एक दूसरे को होली के पर्व को बधाई देकर धूमधाम से मनाई गई।
Recent Comments