News portals-सबकी खबर (शिलाई)
राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल शिलाई से नौवीं कक्षा के 2 छात्र 4 दिन बाद पांवटा साहिब से बरामद किए है ,जिसके बाद छात्रों के परिजनों ने राहत की सांस ली है । बताया जा रहा है कि दोनों छात्र स्कूल में से घूमने की मंशा से निकले थे जिसके बाद वह पांवटा साहब पहुंचे । यहां पहुँचने पर उन्होंने एक छोटे से ढाबे में पन्हाली और छोटा-मोटा कार्य करना शुरू कर दिया । ढाबा मालिक ने उनके परिजनों का संपर्क नंबर लिया और उनको वीरवार शाम सूचित किया कि उनके दो बच्चे उनके पास है । उक्त छात्रों की परिजनों से बात करवाई गई है और वह पूरी तरह से सुरक्षित है ।छात्रों के परिजन शिलाई से पोंटा के लिए रवाना हो चुके हैं वह आज दिन के 11:00 बजे तक उनके पास पहुंच जाएंगे। बता दे कि सीनियर सेकेंडरी स्कूल शिलाई में पढ़ रहे गांव शिलाई के निवासी नवी कक्षा के छात्र नीरज पुत्र जगदीश तोमर व कमलेश पुत्र प्रताप नगर निवासी शिलाई बीते कल मंगलवार से लापता है ।परिजनों ने पुलिस को शिकायत में बताया है कि उक्त दोनों छात्र दोस्त है और मंगलवार को घर से स्कूल के लिए निकले थे जहां से वापस घर लौटकर नहीं आए हैं, हालांकि बताया जा रहा है कि वह कल स्कूल जरूर पहुंचे थे लेकिन छुट्टी के के बाद से वह अचानक गायब है।देर शाम तक जब दोनों छात्र घर नहीं लौटे तो परिजनों ने इधर-उधर तलाश शुरू की जिसके बाद उनके छात्र दोस्त से भी संपर्क किया गया ,लेकिन उनका कहीं भी कोई पता नहीं चल सका। जिसके बाद परिजनों ने बुधवार को इसकी शिकायत पुलिस थाने में दर्ज कराई । पुलिस सहित स्थानीय लोग व उनके परिजन छात्रों को ढूंढने में लगे हुए हैं जिसका अभी तक कोई सुराग नहीं पता चल पाया है । छात्रों के परिजनों ने सोशल मीडिया से ढूंढने की अपील की थी यदि किसी को यह दोनों छात्र दिखे तो इस न० पर 82197 78462 सम्पर्क करें बात कही थी लेकिन अब दोनों स्कूल के छात्र मिल गए है जिन्हें लेने के लिए परिजन पांवटा साहिब के लिए रवाना हो चुके है |
Recent Comments