News portals-सबकी खबर (शिलाई)
पिछले कई वर्षो से सोनी टीवी पर प्रसारित सीरियल कौन बनेगा करोड़पति जन-जन की पसंद बन चूका है| हर व्यक्ति की इच्छा इस मंच पर जाने की रहती है|लेकिन किस्मत और टेलेंट ही व्यक्ति को इस कुर्सी तक ले जा सकता है| कौन बनेगा करोड़पति क्के मंच पर सिरमौर जिले के गिरिपार क्षेत्र के एक छोटे से गाव बिंडला की बेटी भी पहुंची है| सिरमौर जिले के गिरिपार क्षेत्र के बिंडला की ममता देवी पत्नी पपेंद्र शर्मा ने सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के साथ केबीसी के फास्टेस्ट फिंगर फस्ट का सफर तय कर न केवल जिला सिरमौर अपितु पुरे प्रदेश का नाम रोशन किया है|ममता देवी एक ग्रहणी है|तथा ममता के पति पपेंद्र शर्मा चंडीगड़ में निजी क्षेत्र में नौकरी करते है| ममता देवी ने कौन बनेगा करोड़पति के सोने लिव पर प्ले अलांग के एपिसोड में सही जवाब देते हुए कौन बनेगा करोड़पति के एपिसोड में एंट्री पाई है| ममता देवी पत्नी पपेंद्र शर्मा मूल रूप से जिला सिरमौर के गिरिपार क्षेत्र की ग्राम पंचायत बिंडला दिगवा के बिंडला गाव की रहने वाली है| सिरमौर जिले से ममता देवी एसी पहली महिला बनी है जो कौन बनेगा करोड़पति के मंच पर सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के सामने फास्टेस्ट फिंगर के दस प्रतिभागियो में शामिल हुईं है| भले हि ममता देवी अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर नही बेठ पाई परंतु अमिताभ बच्चन द्वारा फास्टेस्ट फिंगर फस्ट के तहत पूछे गए तीन राउंड का जवाब ममता देवी ने दिया|क्योंकि हॉट सीट पर सबसे कम समय में जवाब देने वाला बेठता है एसे में ममता देवी फास्टेस्ट फिंगर में मामूली समय से हॉट सीट पर पहुचने से चुक गईं| परंतु कौन बनेगा करोड़पति के दस प्रतिभागियो में स्वर्णिम अवसर हांसिल करने में ममता देवी सफल हुईं है| ममता देवी के भाई सुरेन्द्र शर्मा ने बताया की ममता देवी ने कौन बनेगा करोड़पति के सोनी लिव पर प्ले एलाग के तहत सही जवाब देकर केबीसी के मंच तक पहुचने में सफलता प्राप्त की है| ममता देवी ने बताया की वह करीब एक साल से कौन बनेगा करोड़पति की तैयारियां क्र रही थी| स्नात्कोर की पढ़ाई के चुकी ममता देवी ग्रहणी है और दो बच्चों की माँ है| कौन बनेगा करोड़पति के प्ले एलांग सोनी लिव पर ममता देवी शोर्टलिस्ट हुईं तथा घर बैठे कौन बनेगा करोड़पति की मुहीम में फास्टेस्ट फिंगर फस्ट तक पहुंचने में सफलता हांसिल की|
Recent Comments