News portals-सबकी खबर (चंबा)
हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा के भटियात उपमंडल के तहत हटली इंडस्ट्रियल एरिया में शुक्रवार रात आग लगने से 2 मजदूर जिंदा जल गए। जबकि 3 ने भाग कर जान बचाई। आगजनी की इस म घटना करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार रात को हटली स्थित अवस्थी ई-वेस्ट प्रोसेसिंग यूनिट में करीब 11 बजे आग लग गई। घटना की सूचना मिलते ही फायरब्रिगेड मौके पर पहुंचकर आग भुजाने में जुटी और साथ ही चंबा तथा कांगड़ा से 5 अग्निशमन वाहनों को आग बुझाने के लिए बुलाना पड़ा। प्लास्टिक आदि होने के कारण आग पर काबू पाने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। जब आग लगी उस वक्त 5 मजदूर भी सोए हुए थे। इनमें से 3 आग लगने के बाद सुरक्षित बाहर निकल आए जबकि 2 आग की चपेट में आकर जल गए। उधर पुलिस चौकी सिहुंता की पुलिस टीम भी मौके पर मौजूद है। एडीएम चंबा अमित मेहरा ने बताया कि फेक्टरी में 2 लोगों की जलने से मौत हुई है। उन लोगों ने इतनी शराब पी रखी थी की उन्हें कुछ भी पता ही नहीं चला।
Recent Comments