News portals-सबकी खबर (मंडी)
हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला में चौहारघाटी की ग्राम पंचायत सनवाड़ के आरंग स्थित कुम्हारडू में आयोजित देव उत्सव में पहली बार माता भद्राकाली और घाटी के देवाधिदेव हुरंग नारायण का भव्य मिलन हुआ,जहां सैकड़ों की संख्या में लोग इस ऐतिहासिक देव मिलन के साक्षी बने। चौहारघाटी के बड़ा देव हुरंग नारायण इन दिनों लाव लश्कर सहित अपने हार भ्रमण पर हैं। रविवार देर शाम को देव हुरंग नारायण माता भद्रकाली के मंदिर में पहुंचे, जहां रात्रि विश्राम के बाद सोमवार प्रातः माता भद्राकाली (भराड़ी) और देव हुरंग नारायण का भव्य मिलन हुआ। माता भद्राकाली का रथ मंदिर से बाहर निकल कर अपने कारकुनों के साथ देव हुरंग नारायण से मिलने पहुंचा। लगभग 5 मिनट तक देवी देवता का भव्य मिलन हुआ। इसके बाद देवी देवता दोनों के रथ मंदिर परिसर के बाहर विराजमान हुए। देव हुरंग नारायण ने अपने गुर के माध्यम से देव खेल में क्षेत्र की सुख, समृद्धि और खुशहाली का आशीर्वाद दिया। वहीं माता भद्राकाली के गुर ने भी देव खेल में सुख शांति का आशीर्वाद देते हुए देवता के पहली बार मंदिर पहुंचने पर स्वागत किया। इससे 2 दिन पहले देव हुरंग नारायण और देव घड़ौणी नारायण का भव्य मिलन हुआ था। दोनों देवी-देवताओं के भव्य मिलन के बाद मंदिर परिसर में (दयोली) जातर उत्सव का आयोजन किया गया, जिसमें स्थानीय ग्रामीणों के साथ-साथ दूरदराज क्षेत्र से आए श्रद्धालुओं ने भी हिस्सा लिया। एक दिन के ठहराव के बाद आराध्य देव हुरंग नारायण सेरी, मलवाड़ा, बथेरी, संगलवाहन, खलबूट होते हुए बल्ह टिक्कर पंचायत में प्रवेश करेंगे। देवता के साथ गुर शुंकु राम, जोगणी गुर बीरी सिंह सहित अन्य कारदार हार भ्रमण पर निकले हैं।
Recent Comments