News portals-सबकी खबर (कुल्लू)
हिमाचल प्रदेश के प्रसिद्ध अटल टनल रोहतांग से पिछले 24 घंटे मे 19 हजार वाहन आर पार हुए हैं। जिसमे सबसे ज्यादा बाहरी राज्यों के पर्यटकों के वाहन है। पिछले 48 घंटों में अटल टनल रोहतांग से करीब 30 हजार वाहन गुजरे हैं। रविवार सुबह आठ बजे से लेकर सोमवार सुबह आठ बजे के बीच अटल टनल रोहतांग में 19 हजार वाहन आरपार हुए। जिनमें हिमाचल प्रदेश के 6120 वाहन टनल होकर नॉर्थ पोटर्ल पहुंचे। जबकि 5198 वाहन अटल टनल साउथ पोर्टल से मनाली की तरफ आए।इसी तरह अन्य राज्यों के 4569 वाहन अटल टनल रोहतांग से नॉर्थ पोर्टल गए। जबकि 3496 वाहन मनाली की तरफ आए। कुल 10689 वाहन अटल टनल रोहतांग होकर नॉर्थ पोर्टल पहुंचे। जबकि 8694 वाहन साउथ पोर्टल की तरफ मनाली लौटे। क्रिसमस व नववर्ष को लेकर मनाली के होटल पैक चल रहे हैं। पर्यटक वाहनों की भारी आमद के चलते मनाली की सड़कों पर जाम लग रहा है। हालांकि मनाली में 100 से अधिक जवानों को ट्रैफिक सुचारू रखने के लिए तैनात किया गया है। एसपी लाहौल-स्पीति मानव वर्मा ने कहा कि ट्रैफिक को सुचारू रखा गया है।
Recent Comments