News portals-सबकी खबर (पांवटा साहिब)
जिला सिरमौर के पांवटा साहिब ब्लॉक में नेहरू युवा केंद्र नाहन के प्रोत्साहन से नवयुवक मण्डल चढ़ेऊ द्वारा ग्रामीण स्तर पर खण्ड स्तरीय दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का अयोजन किया गया जिसका शुभारंभ नेहरू युवा केंद्र के लेखापाल सुरेंद्र शर्मा द्वारा किया गया। समापन समारोह मुख्य अतिथि ग्राम पंचायत शिला प्रधान पति सुरेंद्र सिंह चौहान रहे उनके साथ विशिष्ट अतिथि तपेंदर चौहान, सुमेर चौहान,इंद्र शर्मा,गुमान सिंह शर्मा,शुपा राम शर्मा,रमेश ठाकुर,मदन सिंह, दीप चन्द,टीका राम, खजान सिंह रहे नव युवक मंडल अध्यक्ष धनवीर सिंह ने सबोधित करते हुए कहा नेहरू युवा केंद्र नाहन के प्रोत्साहन से नव युवक मण्डल चढ़ेऊ द्वारा यह खेल कुद प्रतियोगिता दो दिवसीय ग्रामीण स्तर कराए गई जिसमे वॉलीबॉल, कबड्डी ,बैडमिंटन, लम्बी कूद ,ऊंची कूद ,इत्यादि प्रतिस्पर्धा कराई गई इस इस प्रतियोगिता में सैकड़ों युवा साथियों ने भाग लिया और अपना हुनर व प्रतिभा दिखाने का मोका मिला मुख्य अतिथि ग्राम पंचायत शिल्ला प्रधान पति सुरेंद्र सिंह चौहान ने युवा को संबोधित करते हुए कहा युवा को नशे से दूर रहना चाहिए और खेलो की ओर ध्यान देना चहिए जिससे वह अपने शरीर को स्वच्छ रख सकता है और बीमारी से लड़ सकता है उन्होंने कहा की इस तरह प्रतियोगिता कराने से ग्रामीण क्षेत्र के युवा को अपनी प्रतिभा व हुनर दिखाने का मौका मिलता हैऔर आपसी भाईचारा बढ़ता हे। नव युवक मंडल युवक मंडल अध्यक्ष धनवीर सिंह ने कहा कि इस प्रतियोगिता में 30 से अधिक टीमों ने भाग लिया जिसमे वॉलीबॉल में विजेता टीम कांडो दुगाना, उप विजेता टीम चढ़ेऊ रही कबड़ी में विजेता टीम चढ़ेऊ , उप विजेता टीम टिम्बी रही बैडमिंटन में विजेता टीम कांडो दुगाना, उप विजेता टीम शिल्ला रही लम्बी कूद में प्रथम स्थान शोरभ कांडो दुगना, द्वितीय स्थान निखिल नाया, तृतीय स्थान नितिन शिल्ला, ऊंची कूद में प्रथम स्थान संजय सियारी, द्वितीय स्थान नितिन चढ़ेऊ तृतीय स्थान गोरब नलेडी , इत्यादि उपस्थित कार्यकता निकेश शर्मा,टीका राम,कपिल शर्मा,नरेश,सुरेंद्र,संजू,राहुल,रविंद्र,प्रदीप, नितिन, मोनटी, प्रकाश,अजय,रवि, अनील, पदम, अंकु इत्यादि|
Recent Comments